herzindagi
image

National Highways: देश में नेशनल हाइवे का दर्जा कैसे मिलता है, क्या आप सबसे बड़े और छोटे हाइवे का नाम जानते हैं?

National Highways Criteria: अगर आप भी स्टेट और नेशनल हाइवे से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए। 
Updated:- 2025-01-20, 19:15 IST

State And National Highways Criteria: देश की कनेक्टिविटी में जिस तरह नेशनल हाइवे एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं, ठीक उसी तरह एक राज्य की कनेक्टिविटी में स्टेट हाइवे भी अहम भूमिका निभाते हैं।

स्टेट हाइवे के माध्यम से राज्य के एक हिस्से से लेकर दूसरे हिस्से तक और नेशनल हाइवे के माध्यम से देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाना और आना बहुत ही आसान होता है। इसलिए राज्य और देश की आर्थिक गतिविधियों में गति देने के लिए हाइवे का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए कई नेशनल हाइवे देश में लाइफलाइन माने जाते हैं।

अगर आपसे यह पूछा जाए कि किसी सड़क को किस तर्ज पर स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे का दर्जा दिया जाता है, तो फिर आपका जबाव क्या हो सकता है? इसके अलावा देश का सबसे बड़े और सबसे छोटे नेशनल हाइवे का नाम क्या है?

अगर आप भी स्टेट हाइवे से लेकर नेशनल हाइवे से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको हाइवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कितने तरीके के हाइवे होते हैं?

national highways in india and how named from

आर्टिकल के शुरुआत में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि देश में कितने तरीके के हाइवे होते हैं। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में मुख्य रूप से दो तरीके से हाईवे होते हैं। पहला-स्टेट हाइवे और दूसरा-नेशनल हाइवे। लगभग हर स्टेट का अपना अलग-अलग स्टेट हाइवे होता है, जिसका नाम राज्य सरकार रखती है। इसके अलावा, जिला और ग्रामीण सड़के भी होती हैं, हालांकि ये हाइवे की गिनती में नहीं आती है। वहीं नेशनल हाइवे देश के कई राज्यों को जोड़ने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Highway, Freeway और Expressway के बीच क्या है अंतर? जानिए

राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 क्या कहता है?

smallest and biggest national highways

देश में मौजूद नेशनल हाइवे यानी राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, रखरखाव और प्रबंधन आदि के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 बनाया गया जिसे, साल 1957 में लागू किया गया, जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय लागू किया गया था।

राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत यह तय किया जाता है कि कैसे राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करता है। इस अधिनियम के तहत की नेशनल हाइवे की देखभाल केंद्र सरकार करती है। समय-समय पर अधिनियम 1956 में बदलाव होते रहे और नेशनल हाइवे का निर्माण होते रहा।  

यह विडियो भी देखें

स्टेट हाइवे किसे कहते हैं?

how named from of national highways

स्टेट हाइवे उसे कहते हैं, जो उस राज्य की राजधानी को उसके लगभग सभी जिला मुख्यालय, प्रमुख शहरों और अन्य राजमार्गों को जोड़ने का काम करता हो। स्टेट हाइवे का निर्माण और देखभाल राज्य सरकारी करती है। स्टेट हाइवे के द्वारा राज्य के दो शहरों को जोड़ने का भी काम किया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई बड़े राज्यों में स्टेट हाइवे आम तैर पर चार लेन का बनाया जाता है। स्टेट हाइवे पर स्पीड लिमिड और अन्य सभी चीजें राज्य सरकार निर्धरित करती है। स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स राज्य सरकार ही तय करती है।

नेशनल हाइवे किसे कहते हैं?

longest national highways in india

नेशनल हाइवे उसे कहते हैं, जो एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने का काम करता हो। आपको बता दें कि नेशनल हाइवे का निर्माण और देखभाल राज्य सरकार नहीं, बल्कि केंद्र सरकार करती है। इसके अलावा, नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स केंद्र सरकार तय करती है।
नेशनल हाइवे, एक राज्य से दूसरे राज्य की राजधानी और प्रमुख शहरों को भी जोड़ जोड़ने का काम करता है। नेशनल हाइवे आम तौर पर दो, चार या उसके अधिक भी लेन हो सकते हैं। नेशनल हाइवे पर स्पीड लिमिड केंद्र सरकार तय करती है। आमतौर पर नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की स्पीड 80-100 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है।

स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे का दर्जा कैसे मिलता है?

किसी भी राज्य के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील करने के लिए कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है। इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसी भी स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे का दर्जा दे सकती है। जैसे-
किसी भी राज्य के उन स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे को दर्जा मिलता है, जो देश की लम्बाई-चौड़ाई से होकर गुजरता हो।
नेशनल हाइवे राष्ट्रीय राजधानियों, बड़े-बड़े बड़े औद्योगिक केंद्रों और पर्यटन केंद्रों के अलावा अन्य जगहों को जोड़ने का काम करता है।
नेशनल हाइवे सिर्फ समतल ही नहीं, बल्कि पहाड़ी इलाकों से लेकर अन्य दुर्गम क्षेत्रों को आसपास में जोड़ने का काम करता हो।
नेशनल हाइवे आर्थिक और सामाजिक मानदंडों को पूरा करता हो।

देश का सबसे बड़ा नेशनल हाइवे

biggest national highways in india

देश का सबसे बड़ा नेशनल हाइवे NH44 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग NH44 को बोला जाता है। इसकी कुल लंबाई 4,112 किलोमीटर है। नेशनल हाइवे NH 44 देश के जम्मू कश्मीर से शुरू होता है और कन्याकुमारी तक जाता है। नेशनल हाइवे NH 44 के बारे में कहा जाता है कि यह 11 राज्यों और करीब 30 बड़े शहरों से होकर गुजरता है।  

जिन 11 राज्यों होकर NH 44 गुजरता है उनकी की बात की जाए तो उनका नाम-जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अंत में तमिलनाडु में खत्म होता है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि NH 44 को पहले NH7 के नाम से जाना जाता था। खबरों के मुताबिक देश भर में करीब 599 नेशनल हाइवे है।

इसे भी पढ़ें: एक्सप्रेस, मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या होता है अंतर? आप भी जानें 

देश का सबसे छोटा नेशनल हाइवे

भारत का सबसे छोटा हाइवे NH 548 और NH 118 को माना जाता है, जिकसी लम्बाई करीब 5 किलोमीटर है। NH 548 महाराष्ट्र और कर्नाटक को जोड़ने का काम करता है। वहीं NH 118 देश के झारखंड राज्य में स्थित है, जो कि असमबानी को जमशेदपुर से जोड़ने का काम करता है।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।