Lesser Known Waterfalls Near Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। धर्मशाला दलाई लामा के निवास स्थल के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है। धर्मशाला एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो दो डिवीजन में बंटा हुआ है। निचला डिवीजन धर्मशाला और ऊपरी डिवीजन को मैकलोडगंज के नाम से जाना जाता है। धर्मशाला से मैकलोडगंज की दूरी महज 5 किमी है। इसलिए जब भी धर्मशाला में घूमने की बात होती है, तो मैकलोडगंज में स्थित जगहों की जरूरत होती है। धर्मशाला में स्थित भागसु वॉटरफॉल के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Lesser Known Waterfalls के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गर्मी में डुबकी लगाना आपका भी सपना हो सकता है।
घेरा वॉटरफॉल (Ghera Waterfall)
धर्मशाला में भागसु वॉटरफॉल एक्सप्लोर कर-करके बोर हो गए हैं, तो इस बार आपको घेरा वॉटरफॉल पहुंचा जाना चाहिए। घेरा वॉटरफॉल धर्मशाला का एक खूबसूरत और लोकप्रिय वॉटरफॉल माना जाता है, जहां अमूमन भीड़ मौजूद रहती है।
घेरा वॉटरफॉल में जब करीब 68 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। इस वॉटरफॉल का पानी एकदम क्रिस्टल की तरफ साफ दिखाई देता है। इस वॉटरफॉल के आसपास का शांत और शुद्ध वातावरण भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। गर्मी के दिनों में यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
- दूरी-धर्मशाला से घेरा वॉटरफॉल की दूरी करीब 22 किमी है।
गल्लू वाटरफॉल (Gallu Waterfall)
धर्मशाला की हसीन वादियों में स्थित धर्मकोट, एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। धर्मकोट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ गल्लू वाटरफॉल के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है। गर्मी के दिनों में यहां कई पर्यटक डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।
गल्लू वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए करीब 1 किमी ट्रेकिंग करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान धौलाधार पर्वतमाला और आसपास की घाटियों की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। गल्लू वाटरफॉल के आसपास के लुभावने दृश्य भी आपको मोहित कर सकते हैं। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।
- दूरी-धर्मशाला से धर्मकोट की दूरी करीब 8 किमी है।
मौझी वॉटरफॉल (Maujhi Waterfall)
धर्मशाला की हसीन वादियों में स्थित मौझी वॉटरफॉल एक खूबसूरत वॉटरफॉल है। इस वॉटरफॉल को कांगड़ा जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। यह वॉटरफॉल पहाड़ों के बीच में बीच में स्थित है, जिसके चलते यहां जाने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है।
मौझी वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट पर्यटन स्थल माना जाता है। मानसून में मौझी वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है। गर्मियों के दिनों में यहां कई लोग डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।
- दूरी-धर्मशाला से मौझी वॉटरफॉल की दूरी करीब 10 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@staticflickr.com,tripadvisor.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों