करवा चौथ का पर्व नजदीक है। 1 नवंबर को महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखेंगी। करवा चौथ की पूजा के बाद सभी महिलाओं को चंद्रमा देखने का इंतजार रहता है। क्योंकि चांद नजर आने के बाद ही वह अपना व्रत तोड़ सकती हैं और भोजन कर सकती हैं।
यह व्रत काफी कठिन होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि पति भी अपनी पत्नी के इस दिन के पर्व को खास बनाने के लिए सरप्राइज प्लान करें। अगर आप अपनी पत्नी के लिए ऐसा करते हैं, तो उन्हें काफी खास महसूस होगा।
अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए आप डिनर डेट प्लान कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपनी पत्नी के लिए कुछ ऐसे रेस्टोरेंट बुक करें, जहां पर आप चांद की रोशनी के नीचे डिनर कर सकें।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे।
हौज खास विलेज रेस्टोरेंट
करवाचौथ पर अगर आप खुले आसमान के नीचे, शानदार लाइटिंग के साथ डिनर करने का प्लान बना रहे हैं, तो हौज ख़ास विलेज सबसे सही जगह है। यहां का मिया बेला (Mia Bella) रेस्टोरेंट शानदार नजारे के साथ-साथ आपको टेस्टी खाना भी सर्व करता है।
पता- अरबिंदो मार्ग, 50 ई, चौथी मंजिल, हौज खास विलेज(कपल्स के घूमने के लिए सुरक्षित जगह)
इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth: इस करवा चौथ अपनी पत्नी को लेकर जाएं डिनर डेट पर, ये हैं दिल्ली एनसीआर की बेस्ट जगहें
परिक्रमा होटल रेस्टोरेंट (Parikrama The Revolving Restaurant)
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यह करवा चौथ के लिए ये होटल आपके लिए सबसे खास है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह होटल घूमता है। 240 फीट ऊंचा यह रेस्तरां, जहां से आप पूरे शहर का नजारा देख सकते हैं।
करवाचौथ की रात चांद के दीदार के साथ यहां डिनर करना आपके लिए यादगार साबित होगा। इस रेस्टोरेंट से आप लाल किला, कनॉट प्लेस, जामा मस्जिद, सेंट्रल पार्क और राष्ट्रपति भवन का नजारा देख पाएंगे।
पता- अंतरिक्ष भवन, 22, केजी मार्ग, बाराखम्बा, नई दिल्ली(महाराष्ट्र में घूमने की बेस्ट जगह)
इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth Surprise: पत्नी को करना चाहते हैं खुश? तो इन जगहों पर घुमाने का बना लें प्लान
स्काई लाउंज बार और ग्रिल (Sky Lounge Bar & Grill)
बिल्डिंग के सबसे टॉप फ्लोर 19वें मंजिल पर स्थित यह रेस्टोरेंट आपके करवाचौथ को शानदार बना देगा। यहां खुले आसमान के नीचे शानदार व्यू के साथ कैंडल लाइट डिनर करना सबसे अच्छा माना जाता है। यहां से आपको दिल्ली का लगभग आधा नजारा नजर आएगा। यह दिल्ली के काफी फेमस रेस्टोरेंट में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों