herzindagi
image

Valentine's Day Trip: मेरठ वाले बिजनौर के पास में स्थित इन हसीन जगहों को बनाएं रोमांटिक डेस्टिनेशन

Romantic Trip Near Meerut: मेरठ वाले वेलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो बिजनौर के आसपास में स्थित इन हसीन जगहों पर पहुंच सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-10, 17:28 IST

Romantic Places Near Bijnor: फरवरी का इंतजार लगभग हर कपल्स को होता है, क्योंकि फरवरी एक ऐसा महीना होता है, जिसे रोमांटिक महीना भी माना जाता है।

जी हां, हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है, जिसे खासकर कपल्स रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट करते रहते हैं। कई कपल्स के बीच यह दिन इतना खास होता है कि वो बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं।

वेलेंटाइन डे के मौके पर कई कपल्स रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर पर जाते हैं, तो कई कपल्स रोमांटिक जगहों पर घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं। रोमांटिक ट्रिप के दौरान कपल्स एक-दूसरे के साथ हसीन पल भी बिताते हैं।

अगर आप भी मेरठ में रहते हैं और आसपास में स्थित किसी शानदार और रोमांटिक जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो अपने पार्टनर के साथ बिजनौर के आसपास में स्थित इन रोमांटिक जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

कोटद्वार (Kotdwar Best Places)

Kotdwar Best Places

बिजनौर के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई कपल्स सबसे पहले कोटद्वार ही पहुंचते हैं। कोटद्वार, उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित एक खूबसूरत और रोमांटिक जगह है।

कोटद्वार, अपने शांत और शुद्ध वातावरण से कई कपल्स को आकर्षित करता है। वेलेंटाइन डे के मौके पर यहां सिर्फ मेरठ वाले ही नहीं, बल्कि दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर वाले कपल्स भी रोमांटिक पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। फरवरी में यहां का मौसम भी एकदम रोमांटिक रहता है। न अधिक ठंड और न अधिक गर्मी पड़ती है। कोटद्वार में आप पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • बिजनौर से कोटद्वार की दूरी करीब 60 किमी है।

लैंसडाउन (Bijnor To Lansdowne Distance)

Bijnor To Lansdowne Distance

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर के आसपास की ऊंचाई पर मौजूद लैंसडाउन उत्तराखंड का एक खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है। कहा जाता है कि लैंसडाउन किसी जमाने में ब्रिटिश गढ़वाल के स्वतंत्रता सेनानियों की गतिविधियों का एक प्रमुख स्थान हुआ करता था।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने लैंसडाउन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लैंसडाउन को कपल्स के लिए भी एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। वेलेंटाइन डे के मौके पर लैंसडाउन में कई कपल्स हसीन पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ स्नो व्यू पॉइंट, टिप इन टॉप और भुल्ला झील जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-बिजनौर से लैंसडाउन की दूरी करीब 99 किमी है।

ऋषिकेश (Rishikesh Best Places)

Rishikesh Best Places

ऋषिकेश, उत्तराखंड के उन हिल स्टेशन्स में से एक है, जहां सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी घूमने और मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। ऋषिकेश के मुख्य शहर से थोड़ी दूर शिवपुरी में वेलेंटाइन डे के मौके पर दर्जन से अधिक कपल्स मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

ऋषिकेश के पहाड़ों के बीच में ऐसे कई गेस्ट हाउस, टेंट हाउस या कैम्पिंग कैंप हैं, जो वेलेंटाइन डे के मौके पर हसीन पल बिताने का ऑफर देते हैं। खासकर, गंगा नदी के किनारे स्थित कैंप में कई कपल्स मस्ती और धमाल करते हुए दिख जाएंगे। ऋषिकेश में स्थित गोवा बीच, नीम बीच, कौड़ियाला बीच और शिवपुरी बीच कपल्स को खूब आकर्षित करते हैं। ऋषिकेश में आप पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-बिजनौर से ऋषिकेश की दूरी करीब 100 किमी है।

डोईवाला (Why Doiwala Is So Famous)

Why Doiwala Is So Famous

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित डोईवाला एक खूबसूरत जगह है। डोईवाला को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण कपल्स को खूब आकर्षित करता है।  

डोईवाला, लाछिवाला रेंज के अंतर्गत आता है, जो घने जंगलों के बीच में स्थित है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने डोईवाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करते हैं। डोईवाला में आप पार्टनर के साथ सुकून से घूम सकते हैं और आपको टोकने वाला कोई भी नहीं होगा। यहां पार्टनर के साथ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी उत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-बिजनौर से डोईवाला की दूरी करीब 109 किमी है।

Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
 
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,gokeys.in

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।