ब्रज में भी हैं बाबा Kedarnath, इस तरह बनाएं यात्रा का प्लान

अगर आप बाबा केदरनाथ के दर्शन का फल प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप मथुरा-वृन्दावन की यात्रा के दौरान भी ब्रज के बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पुण्य पा सकते हैं।
image

भारत के चार धाम में से एक धाम केदारनाथ है और हर किसी के मन में आस रहती हैं कि वो बाबा केदारनाथ के दर्शन जरूर करें। लेकिन, बाबा केदारनाथ दर्शन करने के लिए आपको उत्तराखंड जाना होगा और हर किसी के लिए यह संभव नहीं है। ऐसे में अगर आप बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का पुण्य पाना चाहते हैं तो आप ब्रज क्षेत्र के पास राजस्थान के काम्यवन में स्थित बाबा केदारनाथ मंदिर जाने का प्लान बना सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान के काम्यवन में स्थित बाबा केदारनाथ मंदिर के बारे में बता रहे हैं। जहां आप बाबा केदारनाथ दर्शन कर सकते हैं। इस जगह पर भीबाबा केदारनाथ विराजमान हैं और इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यहां जाने का सही समय क्या है और कितने खर्च में आप यहां की यात्रा कर सकते हैं।

राजस्थान और मथुरा के पास है बाबा केदारनाथ का मंदिर

यह मंदिर राजस्थान के काम्यवन क्षेत्र में है, जो मथुरा (उत्तर प्रदेश) के काफी करीब है। मंदिर सफेद पहाड़ियों के बीच एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। इस पहाड़ी पर एक गुफा भी है, जिसमें बाबा केदारनाथ शिवलिंग रूप में विराजमान हैं। यह मंदिर प्राचीन और बहुत ही दिव्य माना जाता है और मान्यता है कि यहां दर्शन करने से वैसा ही पुण्य मिलता है जैसा उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ जाने से मिलता है। यहां स्थित शिवलिंग स्वयंभू और प्राकृतिक माना जाता है और शिवरात्रि और सावन में यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

rajasthan kamyavan braj baba kedarnath

यात्रा का सही समय


यह मंदिर चट्टानों और पहाड़ियों के बीच स्थित है, इसलिए यात्रा के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे बेहतर होता है। गर्मियों में दोपहर की बजाय सुबह या शाम का समय यात्रा के लिए चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-नोएडा से श्री कृष्ण के दर्शन के लिए मथुरा-वृंदावन नहीं जाना चाहते हैं, तो परिवार के साथ यहां जा सकते हैं आप

इस तरह करें यात्रा का प्लान

मथुरा स्टेशन तक पहुंचकर आप इसके बाद बस या गाड़ी की मदद से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। मथुरा से लोकल वाहन या शेयरिंग ई-रिक्शा के ज़रिए भी मंदिर के पास तक पहुंचा जा सकता है और उसके बाद आपको मंदिर तक पहुँचने के लिए थोड़ी पैदल चढ़ाई करनी पड़ेगी।

braj baba kedarnath yatra

यात्रा का कुल खर्च

इस यात्रा का कुल खर्च लगभग ₹1500–₹2000 के बीच होगा और इस जगह के दर्शन का प्लान आप मथुरा-वृंदावन की यात्रा के दौरान भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-नोएडा से श्री कृष्ण के दर्शन के लिए मथुरा-वृंदावन नहीं जाना चाहते हैं, तो परिवार के साथ यहां जा सकते हैं आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-social media
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP