Railone App Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया करते रहता है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने मंगलवार को RailOne सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है। इस सुपर ऐप की शुरुआत खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। RailOne सुपर ऐप के माध्यम सिर्फ 1 काम नहीं, बल्कि टिकट संबंधी करीब 9 काम एक साथ कर करते हैं। इस ऐप के माध्यम से नॉर्मल टिकट से लेकर तत्काल टिकट और रिफंड से लेकर PNR चेक करने तक की सेवाओं का लाभ यात्री उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से नियमित यात्रा करते रहते हैं, तो RailOne सुपर ऐप की ये सुविधाएं आपके काम आ सकती हैं।
RailOne सुपर ऐप की सुविधाएं
RailOne सुपर ऐप के बारे में कहा जा रहा है कि अब यात्रियों की सभी परेशानियों का हल एक ही मोबाइल ऐप हो जाएगा। इस ऐप की मदद से यात्री इन बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे-
- RailOne सुपर ऐप से आरक्षित (रिजर्व) और अनारक्षित (अनरिजर्व) टिकट बुक कर सकते हैं।
- इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं।
- RailOne ऐप की मदद से ट्रेन का रूट, समय, कितना बिलम है भी मालूम कर सकते हैं।
- इस ऐप की मदद से PNR स्टेटस भी चंद सेकंड में चेक कर सकते हैं।
- RailOne ऐप की मदद से फूड भी ऑर्डर करना अब आसान हो जाएगा।
- ऐप की मदद से मंथली पास बनवा सकते हैं।
- कोच पोजीशन चेक कर सकते हैं।
रिफंड की बेहतरीन सुविधा
रेलवन एप का शुभारंभ!
— West Central Railway (@wc_railway) July 1, 2025
यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन #𝗥𝗮𝗶𝗹𝗢𝗻𝗲 #IndianRailways #railoneapp@RailMinIndia pic.twitter.com/1hMEelrToc
शायद आपको मालूम होगा कि टिकट कैंसिल करने से लेकर अपने रद्द हो जाती है, तो रिफंड के लिए IRCTC अकाउंट पर जाना होता था, लेकिन अब रिफंड के लिए आपको IRCTC पर जाने की जरूरत नहीं है।
अगर किसी वजह से टिकट कैंसिल हो जाता है, यात्रा रद्द हो जाती है, तो यात्री RailOne ऐप की मदद से सीधे रिफंड के लिए अनुरोध कर सकते हैं। आपको बता दें कि RailOne ऐप में R-Wallet की सुविधा भी दी गई है। इस वॉलेट की मदद से टिकट पेमेंट करना यात्रियों के लिए और भी अधिक आसान हो जाएगा।
RailOne ऐप से रीयल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग करें
पहले ट्रेन का लाइव स्टेटस, ट्रेन कितनी देरी से चल रही है आदि जानकारी पाने के लिए किसी दूसरे ऐप की मदद लेनी पड़ती थी, लेकिन RailOne ऐप के माध्यम से यात्री रीयल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से यात्री शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, इस ऐप में फीडबैक का भी विकल्प है।
इसे भी पढ़ें:तत्काल से लेकर रिजर्वेशन चार्ट तक..1 जुलाई से रेलवे नियमों में हुए ये महत्वपूर्ण बदलाव
सिंगल साइन-ऑन की सुविधा
RailOne ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को एंड्रॉयड और एप्पल प्ले स्टोर, दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTSonMobile ऐप की मौजूदा यात्री लॉगिन कर सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@ajagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों