पंचायत 3 भले ही आपने अब तक न देखी हो, लेकिन फिर भी हर जगह बस इस वेब सीरीज ही चर्चा हो रही है।ये सीरीज 28 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई। पंचायत 3 में स्टार्स जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव ने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स को इम्प्रेस किया है।
इस वेब सीरीज का दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। जब से पंचायत 3 आई है, हर कोई सीरिज में दिखाई गई लोकेशन के बारे में भी बात कर रहा है। लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या सच में फुलेरा गांव के नाम से कोई गांव है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यह गांव कहां है और आप अपने दोस्तों के साथ यहां कैसे जा सकते हैं।
पंचायत 3 की पूरी कहानी उत्तर प्रदेश के 'फुलेरा' गांव पर दिखाई गई है। लेकिन आपको बता दें कि यह कहानी फुलेरा नहीं बल्कि सीहोर जिले में शूट की गई है। सीरीज में सीहोर जिले के 'महोड़िया’ गांव को दिखाया गया है। सीरिज में आपने अभिषेक त्रिपाठी (Jitendra Kumar) को जिस पंचायत कार्यालय में काम करते देखा है, वह नकलनी नहीं बल्कि असली में महोड़िया गांव का असली पंचायत ऑफिस है।
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश घूमने गए और ये 3 जगहें नहीं देखीं, तो क्या देखा
अगर आप पंचायत 3 देखकर इस गांव को देखने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो अपने दोस्तों के साथ यहां जा सकते हैं। यहां आप सीरिज में आपने जो प्रधान का घर देखा है, वह भी इसी गांव में है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसोदिया के घर को प्रधान का घर बनाकर दिखाया गया है। यहां आन के बाद गलियां मोहल्ला देखकर आप समझ जाएंगे कि शूटिंग इसी गांव में हुई है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश का अनोखा मंदिर, यहां भगवान राम की नहीं होती पूजा, सीता माता को पूजते हैं लोग
महोदिया के प्रसिद्ध शिव मंदिर, कला व्यंजन और संस्कृति को जानने के लिए स्थानीय बाजार में घूमें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- Amazon Prime Video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।