23 दिसंबर की उस रात जो हुआ, जिसे आज भी भुलाया नहीं जा सकता। उस भयानक तूफान में एक ऐसी घटना घटी, जिसने चैन की नींद सो रहे 200 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। यह 23 दिसंबर 1964 की बात है, जब तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही थीं। तूफान इतना भयंकर था कि ट्रेन के शीशे लगातार जोर-जोर से हिलने लगे। बारिश इतनी तेज थी कि खिड़कियों से पानी अंदर आने लगा। उस समय ट्रेन पंबन ब्रिज पर चल रही थी, और तूफान की वजह से यात्रियों के दिल धक-धक करने लगे थे।
पंबन ब्रिज पर उस रात क्या हुआ था?
- ट्रेन रामेश्वरम से धनुषकोडी की ओर जा रही थी। रात के 11 बज रहे थे और तुफान की वजह से सभी यात्री घबराए हुए थे। तूफान और बारिश का यह सिलसिला 22 तारीख की शाम को ही शुरू हो गया था। धनुष्कोडी में उस दिन शाम के समय मिस्टर सुंदर की शिफ्ट थी। वह शाम को शिफ्ट खत्म करके घर लौट गए थे। लेकिन उसी रात हवा और भी ज्यादा तेज चलने लगी। लोगों के घरों में पानी घुसने लगा था।
- उसी दिन ट्रेन नंबर 653 हर दिन चलने वाली एक पैसेंजर ट्रेन थी। यह ट्रेन रोज लोग को धनुष्कोडी तक पहुंची थी। यह सफर लोगों के सबसे पसंदीदा सफर में से एक होता था, क्योंकि पंबन ब्रिज पर पानी के ऊपर जब ट्रेन दौड़ती थी, तो नजारा और भी ज्यादा खूबसूरत होता था।
- रात के 11:55 मिनट हो रहे थे। ट्रेन धनुषकोडी स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी, तभी तूफान की रफ्तार काफी बढ़ गई। बारिश और तेज हवा की वजह से अब ट्रेन चालक को सिग्नल मिलना भी मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं स्टेशन पर लगी लाइटें भी तूफान में उखड़ गई थी।
- लोको पायलट ट्रेन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रहा था। जब बहुत देर बीत गई और सिग्नल नहीं मिला, तो बिना सिग्नल के ही ट्रेन उन्होंने आगे चला दी। तुफान और सिग्नल नहीं मिलने की वजह से ट्रेन अपनी पटरी से उतर गई। एक ही बार में पूरी ट्रेन हवा में झूलते हुए लहरों के साथ बह गई।
- ट्रेन पानी में बह गई और इसका पता भी लोगों को कुछ समय बाद चला। आंकड़ों के मुताबिक कहा गया कि ट्रेन में लगभग 110 लोग सवार थे, लेकिन यह भी खबर फैली कि पैसेंजर ट्रेन होने की वजह से इसमें यात्रियों की संख्या ज्यादा हो सकती है। लगभग 180 से 200 पैसेंजर इस ट्रेन में उस दिन शामिल होंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों