herzindagi
paatal lok 2 web series shooting locations

Paatal Lok 2 की शूटिंग लोकेशन पर आप भी जा सकते हैं घूमने, नहीं आएगा ज्यादा खर्च

पाताल लोक वेब सीरिज देखने के बाद कई लोग हैं, जो फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। यहां आप अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-07, 17:07 IST

पाताल लोक 2 वेब सीरिज इसी साल 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। यह अपने पहले सीजन से ही दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुकी थी, इसलिए लोगों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। वेब सीरिज रिलीज होने के बाद इसमें नजर आई लोकेशन पर लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं। यह वेब सीरिज अपनी अच्छी कहानी और अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ इसके अच्छे लोकेशन भी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म की शूटिंग लोकेशन के बारे में बताएंगे। यहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

गोपाल धारा चाय बागानों की सड़क, दार्जिलिंग

paatal lok 2 web series shooting locations2

पाताल लोग सीजन 2 में नजर आ रहे कुछ खूबसूरत नजारे दार्जिलिंग के हैं। गोपालधारा चाय बागानों की सड़कों के कई सीन्स आप सीरिज में देख सकते हैं। रोड टू गोपालधारा एक खूबसूरत पहाड़ी रास्ता है, जो चारों तरफ हरियाली से घिरा हुआ है। प्रकृति प्रेमियों को यह जगह पसंद आएगी। अगर आप दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जाने का प्लान जरूर बनाएं। शहर की भागदौड़ से दूर कुछ सुकून भरे पल बिताने, नेचर लवर्स और फोटोग्राफी प्रेमियों को यह जगह पसंद आएगी। यह दार्जिलिंग में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- दार्जिलिंग जिले के मिरिक क्षेत्र में स्थित है। अगर आप सिलीगुड़ी से होते हुए आ रहे हैं, तो आपको 50 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- Sky Force फिल्म के फेमस गाने 'तू है तो मैं हूं' की शूटिंग है बेहद खूबसूरत, आप भी जा सकते हैं घूमने

कोहिमा, नागालैंड

paatal lok 2 web series shooting locations

पहले सीजन के फेमस होने के बाद फिल्म मेकर्स ने भी दूसरे सीजन के पर काफी खर्चा किया है। फिल्म में अच्छे नजारों को दिखाने के लिए अच्छी-अच्छी लोकेशन पर सीन शूट किए गए हैं। इसमें कुछ सीन्स नागालैंड की राजधानी कोहिमा में हुए हैं। नागालैंड के खूबसूरत घर और हरे-भरे वातावरण ने शूटिंग में चार चांद लगा दिया है। अगर आप पाताल लोक की खूबसूरत शूटिंग लोकेशन पर घूमने जाना चाहते हैं, तो नागालैंड जा सकते हैं।

  • घूमने के लिए अच्छी जगह- यहां आप दजुकौ घाटी और जपफू पीकघूमने जरूर जाएं। वेब सीरिज के कई सीन्स यहां शूट किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- भारत में यहां हुई है Main Rahoon Ya Na Rahoon गाने की शूटिंग, पार्टनर के साथ घूमने का बनाएं प्लान

कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल

paatal lok 2 web series shooting locations2

अगर किसी बजट वाली जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं, तो पश्चिम बंगाल कलिम्पोंग घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। यह जगह भी अपने हरे-भरे वातावरण और शांति के लिए जाना जाती है। पाकाल लोक 2 सीजन के कई सीन्स यहां शूट किए गए हैं। यह हरी-भरी पहाड़ियों और घुमावदार घाटियों से घिरा हुआ है। अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो यहाँ पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग जैसी चीजें भी आप यहां कर पाएंगे। यह बंगाल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।