मेरा एक सपना है कि मैं देश की ही नहीं, दुनिया की भी सैर करूं। इसके साथ अपने पेरेंट्स को भी विदेश से रूबरू करवाऊं। मुझे यकीन है कि यह सपना अपने जीवन में आपने भी देखा होगा। किसी फिल्म या सोशल मीडिया पर किया इंफ्लूएंसर को विदेश जाकर मस्ती करते देख आपने भी सोचा होगा कि काश, मैं भी जा पाता/पाती।
हममें से अधिकतर लोग इंटरनेशनल ट्रिप पर इसलिए नहीं जा पाते हैं, क्योंकि पैसा ज्यादा लगता है। फ्लाइट्स के टिकट ही इतने महंगे होते हैं फिर रहना, खाना-पीना और घूमने में ही अच्छा खासा खर्च हो जाता है। मगर हमारे बीच ही ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो हर साल 1-2 ट्रिप बाहर की कर आते हैं। वे लोग बड़ी किफायती से पैसा खर्च करते हैं और ट्रैवल हैक्स आजमाकर बढ़िया अपनी बकेट लिस्ट पूरी करते हैं।
ऐसा ही आप भी कर सकते हैं, बस आपको कुछ ट्रैवल हैक्स पता होने चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपके साथ ऐसी कुछ आसान हैक्स शेयर करेंगे, जिन्हें आजमाकर आपका बाहर जाने का सपना भी जल्दी पूरा होगा।
विदेश की प्लानिंग करते वक्त आप होटल्स से बेहतर हॉस्टल्स को चूज़ करें। यात्रा की योजना बनाते समय होटल सबसे महंगी चीज बन जाते हैं, लेकिन यदि आप इन्हें छोड़ हॉस्टल्स बुक करेंगे तो आप अन्य गतिविधियों पर अधिक खर्च कर सकते हैं।
हॉस्टल, बैकपैकर और लग्जरी दोनों अच्छे विकल्प हैं जो अक्सर होटल के समान क्वालिटी सेवा प्रदान करते हैं। इंटरनेट पर अच्छे रिव्यूज देखकर आप हॉस्टल की बुकिंग कर सकते हैं। यहां आपके जैसे ट्रैवलर्स से बातचीत करने का मौका भी आपको मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: सस्ती प्लेन टिकट बुक करने के कुछ आसान हैक्स
अगर आपने हॉस्टल्स न चुनकर इकोनॉमिक मोटल्स या एयरबीएनबी चुना है, तो फिर खाना खुद ही पकाएं। इससे दो चीज़ें होंगी- आप अपने हिसाब से अच्छा घर वाला खाना खुद बना सकेंगे और बाहर फिजूल का खर्च भी नहीं होगा। हम लोग ट्रिप के दौरान अक्सर ऐसे कैफेज में एंटर कर जाते हैं, जो इंस्टाग्राम के लिए अच्छा कंटेंट दे दें, लेकिन इनका खाना अक्सर महंगा होता है। कुछ डिशेज तो हम खाते भी नहीं, इसलिए बाहर जो सैंडविच आपको 12 यूरो (लगभग 1000 रुपये) का पड़ेगा वो घर पर आप कुछ चीज़ों के साथ 2-3 (177-250 रुपये) यूरो में पड़ेगा।
यह विडियो भी देखें
आप जितना ट्रैवल करते हैं, उतना पानी की आवश्यकता पड़ती है। ट्रैकिंग और हाइकिंग (भारत में हाइकिंग की बेस्ट प्लेस) पर तो यह बहुत जरूरी हो जाता है। होटल से ही पानी की बोतल ले जाना भूल गए हैं, तो बोतल खरीदने की बजाय उन जगहों के बारे में जान लें जहां टैप वॉटर उपलब्ध हो। कई विदेशी जगहों में फाउंटेन भी होते हैं, जहां से आप साफ पानी भर सकते हैं। ये पानी पीने लायक होता है और जब जरूरी न हो तब टैप वॉटर या फाउंटेन का पानी पिया जा सकता है।
क्या आपको भी ट्रैवल इंश्योरेंस बेकार की चीज लगती है? टिकट्स बुक करते हुए या कहीं ट्रिप पर जाते वक्त आप इंश्योरेंस को अवॉइड करते हैं? आपको बता दें कि यह बहुत जरूरी होता है और जब आप बाहर जा रहे हैं, तब तो इसे जरूर रखना चाहिए। यह यात्रा के दौरान जोखिम को कवर करता है। मान लीजिए पासपोर्ट (पासपोर्ट रिन्यू कैसे करें) या कोई व्यक्तिगत संबंधित डॉक्यूमेंट खो जाए, चेक-इन बैगेज आदि खो जाए, तो इसे क्लेम किया जा सकता है। अगर आप बाहर बीमार पड़ गए हैं या कोई अन्य परेशानी आई है, ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी बड़ी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान
स्टूडेंट्स को हर जगह कुछ न कुछ छूट जरूर मिलती है। किसी म्यूजियम में जाना हो या मेट्रो और लोकल बस से यात्रा करनी हो, स्टूडेंट आईडी आपका अच्छा-खासा पैसा बचाने में मदद कर सकता है। कई कार्यक्रम छात्रों को सस्ते टिकट प्रदान करते हैं, चाहे वह एक संगीत कार्यक्रम हो, एक लाइव शो आदि। ये कीमतें अक्सर शुरुआती टिकटों की तुलना में समान / कम होती हैं। सरकार अक्सर विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए सस्ते प्रवेश टिकट प्रदान करती है। छात्र टिकट आमतौर पर सबसे सस्ते होते हैं।
अब आप सोचेंगे कि अगर खाने-पीने में कंजूसी की तो घूमा कैसा? अरे, अगर आप 7-10 दिन कहीं जा रहे हैं तो 2 दिन जी खोलकर पैसा खर्च करें। बाकी दिन अपने बजट को एकदम सीमित कर लें। ऐसे में अपनी पसंद की एक्टिविटी भी कर पाएंगे।
हमें उम्मीद है ये हैक्स आपके काम आएंगे और आपका विदेश घूमने का सपना पूरा होगा। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।