handbags for women under budget christmas party side purse

Side Purse for Women: क्रिसमस पार्टी में ये क्लासी साइड पर्स आपके लुक में लगा देंगे चार चांद, देखकर सहेलियां पूछेंगी कहां से खरीदा?

पार्टी ड्रेस, गाउन, जंपसूट या शॉर्ट ड्रेसेज के साथ साइड पर्स बहुत अच्छे लगते हैं और पूरा लुक और भी क्लासी बना देते हैं। पार्टी में डांस करना हो, फोटो खिंचवाने हो या ड्रिंक पकड़नी हो आपको पर्स की वजह से परेशानी भी नहीं होती।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 16:39 IST

क्रिसमस पर पार्टी करने के लिए बाहर जा रही हैं, लेकिन कौन सा पर्स अच्छा लगेगा, ये समझ नहीं आ रहा है, तो पहले आपको अपना लुक डिसाइड करना चाहिए। लुक डिसाइड करने के बाद आप अपना पर्स पसंद करें, इससे आपको एक क्लासी लुक कैरी करने में मदद मिलेगी। साइड पर्स पार्टी लुक के लिए सबसे बेस्ट होते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिसमस पार्टी के लिए कुछ यूनिक और स्टाइलिश साइड पर्स के बारे में जानकारी देंगे।

रेड शोल्डर बैग

पार्टी के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्रिसमस पर बोल्ड और रिच लुक के लिए इस तरह का पर्स अच्छा लगता है। यह रंग लगभग हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है। अगर आपकी ड्रेस सिंपल या लाइट कलर की है, तो चेरी रेड बैग पूरा आउटफिट हाईलाइट कर देता है। इसके साथ ही, यह बैग जल्दी आउटडेटेड नहीं लगता।

इसे भी पढे़ं- Party Wear Dresses: क्रिसमस पार्टी में इन शॉर्ट ड्रेसेस को पहनकर लगेंगी अप्सरा! हर किसी की नजर होगी सिर्फ आप पर

handbags for women under budget christmas party side purse
Image credit - GENERIC/amazone

ब्लैक पर्स

ब्लैक एक न्यूट्रल कलर है, जो लगभग हर रंग की पार्टी ड्रेस पर अच्छा लगता है, इसलिए आप इस तरह का पर्स कैरी कर सकती हैं। रेड, पिंक, गोल्डन, सिल्वर या पेस्टल कलर के कपड़ों के साथ भी यह पर्स अच्छा लगता है। क्रिसमस पार्टी के लिए इस तरह का पर्स सबसे बेस्ट हो सकता है। आप कोई भी ड्रेस पहनेंगी, तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

इसे भी पढ़ें- Party Wear Midi Dress: पार्टी में चाहती हैं क्लासी लुक तो, वियर करें ये 3 मिडी ड्रेसेस

handbags for women under budget christmas party side purse 2
Image credit- chasingdaisiesblog.com/ Pinterest

चेन साइड बैग

सिंपल लुक हो या स्टाइलिश लुक, हर तरह के कपड़ों में इस तरह का बैग अच्छा लगता है। अगर आप क्रिसमस पार्टी में कुछ स्टाइलिश कैरी करना चाहती हैं, तो आपके लिए यह बेस्ट है। चेन साइड बैग की खासियत यह है कि इसके रिबन की वजह से यह हर के कपड़ों पर जज जाता है।

handbags for women under budget christmas party side purse s

Image credit- stylesatlife.com/ Pinterest

वेलवेट स्टाइल हैंड बैग

वेलवेट स्टाइल हैंड बैग पार्टी और खास मौकों पर इसलिए पसंद किए जाते हैं क्योंकि इनमें शान, सॉफ्टनेस और रॉयल फील एक साथ मिलता है। सर्दियों में वेलवेट का टेक्सचर बहुत अच्छा लगता है, खासकर क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी में। अगर ड्रेस सिंपल है तो वेलवेट बैग पूरा लुक ग्रेसफुल बना देता है।

इसे भी पढ़ें- पार्टनर के संग है आउटिंग का प्लान, तो न्यू लुक के ये मिडी ड्रेसेस करें स्टाइल

handbags for women under budget christmas party side purses

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit-  Lua/ Lily Painter/ pinterst

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।