herzindagi
narnaul famous place for tourist

नारनौल की इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, यहां के नजारे हैं बेहद खास

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्थित नारनौल, एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर है। ऐसे में आप चाहे तो नारनौल के कुछ खास जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-08-21, 14:14 IST

नारनौल के ऐतिहासिक स्मारक देखने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं। ऐसे में अगर आप भी नारनौल का टूर करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि नारनौल के किन जगहों को आपको एक्सप्लोर करना है। इन स्थानों पर आपको काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है तो चलिए जानते हैं नारनौल के करीब किन जगहों को आप अपने परिवार वालों के साथ और दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकती हैं। 

जल महल 

नारनौल में मौजूद जल महल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस जल महल को देखने के लिए न केवल बाहर से लोग आते हैं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी इसे देखने आया करते हैं। इस महल तक पहुंचने के लिए मेहराब दार पुल बना हुआ है।

छतर्दी

Jal Mahal of Narnaul,Haryana, India.

छतर्दी नारनौल की एक प्राचीन इमारत है, जो अपने खूबसूरत इमारत के लिए जाना जाता है। यह इमारत मुगलों द्वारा बनवाई गई थी। छतर्दी की विशेषता इसके शानदार स्तंभ और गुंबद हैं, जो आपको अतीत की समृद्धि की याद दिलाते हैं। यह स्थान इतिहास प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है।

यह भी पढ़ें- नारनौल का धोसी पहाड़ क्यों है इतना फेमस, जानें इसके बारे में सब कुछ

दर्गाह शाह विलायत

नारनौल की प्रसिद्ध जगहों की बात करें तो दर्गाह शाह विलायत का नाम भी आता है। इस स्थान की शांति और धार्मिक आस्था यहां के नजारों को और भी खास बनाती है। ऐसे में अगर आप नारनौल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको दर्गाह शाह विलायत जरूर जाना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- इन 5 आसान तरीकों से ट्रेकिंग के लिए खुद को करें तैयार

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।