वेब सीरीज तो बहुत देख ली, अब मिर्जापुर के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Weekend Trip Near Mirzapur: मिर्जापुर वेब सीरीज के दीवाने तो हजारों की संख्या में मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप मिर्जापुर शहर के आसपास स्थित इन शानदार और हसीन जगहों को एक्सप्लोर किया? आप भी अपनों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच जाएं।
image

One Day Trip From Mirzapur: मिर्जापुर का नाम सुनते ही कई लोगों को सबसे पहले मिर्जापुर वेब सीरीज का ही ध्यान आता है। वेब सीरीज से अलग हटकर मिर्जापुर के बारे में जिक्र किया जाए तो अपने हाथों द्वारा निर्मित कालीन एवं दरियों का सबसे बड़ा उत्पादक भी माना जाता है।

उत्तर प्रदेश में स्थित मिर्जापुर एक ऐसा शहर है, जो पहाड़ियों से घिरा तो हुआ है, लेकिन इस शहर में ऐसी बहुत कम ही जगहें मौजूद हैं, जहां पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए कई लोग मिर्जापुर के आसपास में घूमने के लिए निकल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको मिर्जापुर के आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। वीकेंड में पिकनिक मनाने भी पहुंच सकते हैं।

वाराणसी (Varanasi)

Varanasi

एक दिन की ट्रिप में मिर्जापुर के आसपास में किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले वाराणसी का ही नाम लेते हैं। वाराणसी, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और चर्चित धार्मिक तीर्थ स्थल है।

गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और भारत माता मंदिर जैसी कई विश्व प्रसिद्ध धार्मिक जगहों के लिए जाना जाता है। इसलिए वाराणसी में दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। वाराणसी में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-मिर्जापुर से वाराणसी की दूरी करीब 60 किमी है।

सारनाथ (Sarnath)

Sarnath

वाराणसी शहर से करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित सारनाथ, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत का एक प्रसिद्ध और प्राचीन बौद्ध स्थल के लिए जाना जाता है। सारनाथ को आध्यात्मिक स्थानों में से एक माना जाता है।

सारनाथ में आप धमेख स्तूप (बुद्ध के प्रथम उपदेश का स्थल) से लेकर अशोक स्तंभ, चौखंडी स्तूप, थाई मंदिर जैसे बौद्ध स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, सारनाथ में स्थित हिरण उद्यान और मूलगंध कुटी विहार को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-मिर्जापुर से सारनाथ की दूरी करीब 75 किमी है।

प्रयागराज (Prayagraj)

Prayagraj

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है, जिसे कई लोग इलाहाबाद के नाम से भी जानते हैं। प्रयागराज, हिंदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है, क्योंकि यह एक ऐसा शहर है, जो गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है। यह महाकुंभ मेला के लिए भी जाना जाता है।

प्रयागराज की धरती पर ऐसी कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-त्रिवेणी संगम, खुसरो बाग, प्रयागराज फोर्ट और चन्द्रशेखर आजाद पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगा सकते हैं।

  • दूरी-मिर्जापुर से प्रयागराज की दूरी करीब 88 किमी है।

नौगढ़ डैम (Naugarh Dam)

Naugarh Dam

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित नौगढ़ डैम राज्य का एक प्रमुख और खूबसूरत डैम है। यह डैम चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है, जिसका निर्माण 1956 में किया गया था।

नौगढ़ डैम का पानी सिंचाई के रूप में इस्तेमाल तो होता ही है, साथ में यह एक पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है। नौगढ़ डैम प्राकृतिक सौंदर्य और आसपास के वन्यजीवों के लिए भी जाना जाता है। वीकेंड में नौगढ़ डैम के किनारे कई लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। मानसून में इस डैम की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी-मिर्जापुर से नौगढ़ डैम की दूरी करीब 113 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP