One Day Trip From Mirzapur: मिर्जापुर का नाम सुनते ही कई लोगों को सबसे पहले मिर्जापुर वेब सीरीज का ही ध्यान आता है। वेब सीरीज से अलग हटकर मिर्जापुर के बारे में जिक्र किया जाए तो अपने हाथों द्वारा निर्मित कालीन एवं दरियों का सबसे बड़ा उत्पादक भी माना जाता है।
उत्तर प्रदेश में स्थित मिर्जापुर एक ऐसा शहर है, जो पहाड़ियों से घिरा तो हुआ है, लेकिन इस शहर में ऐसी बहुत कम ही जगहें मौजूद हैं, जहां पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए कई लोग मिर्जापुर के आसपास में घूमने के लिए निकल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको मिर्जापुर के आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। वीकेंड में पिकनिक मनाने भी पहुंच सकते हैं।
एक दिन की ट्रिप में मिर्जापुर के आसपास में किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले वाराणसी का ही नाम लेते हैं। वाराणसी, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और चर्चित धार्मिक तीर्थ स्थल है।
गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और भारत माता मंदिर जैसी कई विश्व प्रसिद्ध धार्मिक जगहों के लिए जाना जाता है। इसलिए वाराणसी में दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। वाराणसी में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश से महज 59 किमी दूर स्थित यह जगह पर्यटकों की बन रही है पहली पसंद
यह विडियो भी देखें
वाराणसी शहर से करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित सारनाथ, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत का एक प्रसिद्ध और प्राचीन बौद्ध स्थल के लिए जाना जाता है। सारनाथ को आध्यात्मिक स्थानों में से एक माना जाता है।
सारनाथ में आप धमेख स्तूप (बुद्ध के प्रथम उपदेश का स्थल) से लेकर अशोक स्तंभ, चौखंडी स्तूप, थाई मंदिर जैसे बौद्ध स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, सारनाथ में स्थित हिरण उद्यान और मूलगंध कुटी विहार को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है, जिसे कई लोग इलाहाबाद के नाम से भी जानते हैं। प्रयागराज, हिंदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है, क्योंकि यह एक ऐसा शहर है, जो गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है। यह महाकुंभ मेला के लिए भी जाना जाता है।
प्रयागराज की धरती पर ऐसी कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-त्रिवेणी संगम, खुसरो बाग, प्रयागराज फोर्ट और चन्द्रशेखर आजाद पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये हैं छत्तीसगढ़ के सबसे फेमस और खूबसूरत वॉटरफॉल, गर्मियों में आप भी डुबकी लगाने पहुंच जाएं
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित नौगढ़ डैम राज्य का एक प्रमुख और खूबसूरत डैम है। यह डैम चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है, जिसका निर्माण 1956 में किया गया था।
नौगढ़ डैम का पानी सिंचाई के रूप में इस्तेमाल तो होता ही है, साथ में यह एक पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है। नौगढ़ डैम प्राकृतिक सौंदर्य और आसपास के वन्यजीवों के लिए भी जाना जाता है। वीकेंड में नौगढ़ डैम के किनारे कई लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। मानसून में इस डैम की खूबसूरती चरम पर होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।