herzindagi
most haunted places in varanasi

काशी नगरी की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस

वाराणसी की चर्चित जगहों के बारे में तो जानते ही होंगे, लेकिन यहां स्थित डरावनी जगहों के बारे में कितना जानते हैं आप? 
Editorial
Updated:- 2022-11-22, 09:40 IST

Haunted Places In Varanasi: उत्तर प्रदेश के सबसे पवित्र शहर में शामिल काशी यानी वाराणसी की चर्चित और पवित्र मंदिरों में हर दिन लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आप भी कभी ना कभी वाराणसी की गलियों में घूमने, फेमस घाट या फिर पवित्र मंदिर घूमने के लिए ज़रूर गए होंगे।

वाराणसी में मौजूद अन्य ऐतिहासिक जगहों पर आप ज़रूर घूमने गए होंगे, लेकिन इस नगरी में मौजूद डरावनी जगहों के बारे में आप कितना जानते हैं? जी हां, इस शहर में ऐसी कई डरावनी जगहें हैं जहां रात तो छोड़ दीजिए कई लोग दिन के उजाले में भी जाने से डरते हैं।

इस लेख में हम आपको वाराणसी कीसबसे फेमस डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं।

राजघाट पुल (Rajghat Bridge)

Rajghat Bridge varanasi

वैसे तो वाराणसी में छोटे और बड़े ब्रिज मिलाकर दर्जन से भी अधिक पुल है, लेकिन जिस पुल यानी ब्रिज का बार-बार जिक्र होता है उसका नाम राजघाट पुल है। गंगा नदी पर निर्मित यह पुल कई सारी डरावनी कहानियों के लिए आसपास की जगहों में फेमस है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि आधी रात को इस पुल पर कोई जानवर दौड़ लगाता है और अचानक ही वो मानव में परवर्तित हो जाता है। कई लोगों का माना है कि इस ब्रिज पर कई अचानक घटनाएं घटी हैं जिसके बारे में सुनकर लोगों की आत्मा डर जाती है।

इसे भी पढ़ें:लखनऊ से 200 किमी के आसपास स्थित हैं ये स्पेशल जगहें, आप भी पहुंचें

मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat)

Manikarnika Ghat

वाराणसी में मौजूद डरावनी जगहों के बारे में जिक्र हो रहा हो और किसी डरावनी घाट का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम देखा जाता है। वाराणसी की मणिकर्णिका घाट एक ऐसी जगह जहां हर दिन कई लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है।(लखनऊ की डरावनी जगहें)

इस घाट को लेकर यह कहानी है कि यहां रात के समय आत्मा टहलते रहते हैं। जो भी व्यक्ति वाराणसी घूमने के जाता है वो कभी भी रात के समय यहां अकेले घूमने के लिए नहीं पहुंचता है। कई लोगों का मानना है यह घाट आत्माओं का घर भी है।

यह विडियो भी देखें

बीएचयू मेडिकल सेंटर (BHU Medical Centre)

BHU Medical Centre

बीएचयू यानी काशी हिन्दू विश्‍वविद्यालय के बारे में तो लगभग हर कोई जनता है। यह भारत के फेमस विश्वविद्यालय में से एक है। लेकिन बीएचयू मेडिकल सेंटर एक नहीं बल्कि कई डरावनी कहानियों के लिए आसपास फेमस है। स्थानीय लोगों का मानना है कि मेडिकल सेंटर के पीछे ऐसी कई गतिविधियों को देखा गया है जो किसी डरावनी कहानी से कम नहीं।

कई लोगों का मानना है कि रात के समय यहां दो आत्मा पहरेदारी करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि रात के समय मेडिकल सेंटर के पीछे से चिल्लाने की आवाज आते रहती है और डर के चलते कोई नहीं जाता है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली-NCR की ये डरावनी जगहें


चेत सिंह फोर्ट (Chet Singh Fort)

Chet Singh Fort

लगभग 18 वीं शताब्दी के आसपास निर्मित चेत सिंह फोर्ट भी वनारासी की डरावनी जगहों में शामिल है। इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि सूरज ढलते ही मधुर आवाज आने लगती है, लेकिन जब कोई पुकारता है तो आवाज नहीं आती है।(उदयपुर की डरावनी जगहें)

स्थानीय लोगों का मानना है कि जो व्यक्ति इस फोर्ट की रखवाली करता था आज भी उसकी आत्मा इसी फोर्ट में घूमती रहती है। कई लोगों का मानना है कि इस फोर्ट में ऐसे कई सुरंग थे जहां मृत शरीर को फेंक दिया जाता था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@pbs.twimg,wikimedia)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।