Delhi-NCR Famous Places: जिंदगी रोमांस से भर जाएगी, जब गुरुग्राम के आसपास स्थित इन जगहों को मानसून में करेंगे एक्सप्लोर

Famous Places Near Delhi-NCR: गुरुग्राम के आसपास में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां मानसून में घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। 

 

best monsoon destinations around gurugram

Top Monsoon Destinations Around Gurugram Or Gurgaon: दिल्ली एनसीआर की बात होती है, तो गुरुग्राम का नाम जरूर लिया जाता है। गुरुग्राम को कई लोग गुड़गांव के नाम से भी जानते हैं।

वैसे तो गुरुग्राम हरियाणा में आता है, लेकिन इस इलाके के बिना दिल्ली अधूरा ही लगता है। यह खूबसूरत इलाका आईटी सेक्टर के लिए भी जाना जाता है। गुरुग्राम में स्थित ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और साफ-सफाई खूब देखने को मिलती है।

गुरुग्राम में अधिकतर कामकाजी लोग रहते हैं और कामकामी लोग मानसून में इधर-उधर घूमने का बेहद ही शौक रखते हैं, ताकि सुकून का पल बिता सकें। खासकर, वीकेंड में कई लोग घूमने के लिए निकलते हैं।

अगर आप भी रिमझिम बारिश में घूमने का शौक रखते हैं, तो हम आपको गुरुग्राम के आसपास में स्थित कुछ शानदार मानसून डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।

लेजर वैली पार्क (Leisure Valley Park)

Leisure Valley Park

बहुत ऐसे कम लोग होंगे जो लेजर वैली पार्क के बारे में जानते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत पार्क गुरुग्राम का ही एक हिस्सा है, जिसे मुख्य रूप से सैलानियों के लिए बनाया गया है।

लेजर वैली पार्क की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। इस पार्क में करीब हजार से भी अधिक किस्म के पेड़-पौधे नजर आएंगे, जो मानसून में हरे-भरे रहते हैं। इस पार्क में सैलानियों के बैठने के लिए जगह-जगह चबूतरे का निर्माण किया गया है। इस पार्क में आपको तालाब भी दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें:Romantic Places In India: पति-पत्नी के बीच चल रहा झगड़ा हो जाएगा खत्म, बस बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान

लेपर्ड ट्रेल (Leopard Trail)

Leopard Trail

लेपर्ड ट्रेल, नाम आपको थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन इस जगह की खूबसूरती देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे। यह खूबसूरत स्थान दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मौजूद है। इसे अरावली का दिल भी कहा जाता है।

जी हां, अरावली की हसीन वादियों में मौजूद यह स्थान अद्भुत और मनमोहक दृश्यों के लिए जाना जाता है। लेपर्ड ट्रेल छोटे-छोटे चट्टान और हरियाली के लिए खूब प्रचलित है। यहां कई लोग मानसून ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में यहां आप शिमला का लुत्फ उठा सकते हैं।

तिजारा फोर्ट (Tijara Fort)

Tijara Fort

गुरुग्राम के आसपास घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नीमराना फोर्ट का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग चीज देखना और मानसून एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फिर गुरुग्राम से तिजारा फोर्ट के लिए लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाना चाहिए।

19वीं सदी में निर्मित तिजारा फोर्ट एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। फोर्ट से आसपास के हसीन दृश्यों को देखकर यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे। फोर्ट के आसपास की हरियाली और मानसून का संगम आपको नाचने पर मजबूर कर देगा। फोर्ट के आसपास में स्थित ऊंचे-ऊंचे टीले को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें। फोर्ट तक पहुंचने के लिए आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-गुरुग्राम से तिजारा फोर्ट की दूरी करीब 78 किमी है।

दमदमा लेक (Damdama Lake)

Damdama Lake

अगर आप मानसून का शानदार लुत्फ किसी मनमोहक झील के किनारे उठाना चाहते हैं, तो फिर आंख बंद करके दमदमा लेक के किनारे आपको पहुंच जाना चाहिए। मानसून में यहां आपको कई लोग घूमते या ट्रेकिंग करते हुए दिखाई दे देंगे।(गुड़गांव के बगल में मौजूद खूबसूरत हिल)

छोटे-छोटे चट्टानों के बीच में मौजूद दमदम लेक अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है। मानसून में यहां कई लोग बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि यह झील कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है, इसलिए वीकेंड में यहां आपको सिर्फ कपल्स ही दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें:Beautiful Lake In Nainital: नैनीताल की सबसे खूबसूरत झीलें मन मोह लेंगी आपका, यहां एक बार जरूर जाएं

इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर

गुरुग्राम के आसपास में ऐसी अन्य कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप मानसून डेस्टिनेशन बना सकते हैं। जैसे-सुल्तानपुर नेशनल पार्क, मानेसर और सोहना हिल्स जैसी जगहों को मानसून डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • गुरुग्राम के पास में कौन का हिल स्टेशन है?

    गुरुग्राम के पास में लक्सर, नैनीताल और कनातल हिल स्टेशन सबसे पास में है।