herzindagi
mohit sanaya switzerland

पहली बार गया टीवी का ये कपल स्विट्जरलैंड, देखिए मोहित और सनाया की रोमांटिक तस्वीरें

टीवी का पॉपुलर कपल मोहित सहगल और सनाया ईरानी स्विट्जरलैंड की गलियों में रोमांस फरमा रहे हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-17, 16:39 IST

टीवी का पॉपुलर कपल मोहित सहगल और सनाया ईरानी स्विट्जरलैंड की गलियों में रोमांस फरमा रहे हैं। इस कपल की स्विट्जरलैंड ट्रेवल डायरी की तस्वीरें बेहद ही रोमांटिक हैं। दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और इनकी तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। 

mohit sanaya switzerland

स्विट्जरलैंड में चला रहे हैं साइकिल 

मोहित सहगल ने अपनी वाइफ सनाया ईरानी के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है- वो एक बार फिर से नेचर के करीब आ गए हैं।

 

Back to nature ... cycling by the lake . Pic courtesy@ritusharma2015 @myswitzerlandin @stmoritz #inlovewithswitzerland #stmoriz #backtonature

A post shared by Mohit Sehgal (@itsmohitsehgal) onJul 16, 2018 at 12:52am PDT

इस फोटो में मोहित और सनाया साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं। 

एक तस्वीर के कैप्शन में मोहित ने लिखा- क्या हम हमेशा यहां नहीं रह सकते। 

सनाया और मोहित कर रहे हैं ट्रेन में मस्ती 

 

#Repost @myswitzerlandin with @get_repost ・・・ The scenic train ride on their way to St. Moritz is making them fall #inLOVEwithSWITZERLAND @sanayairani @itsmohitsehgal @engadin.stmoritz @swisstravelsystem @rhaetischebahn

A post shared by Mohit Sehgal (@itsmohitsehgal) onJul 16, 2018 at 3:57am PDT

 

सनाया और मोहित की इस वीडियो को देखिए जिसमें वो ट्रेन में मस्ती मार रहे हैं। इन दोनों की इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे मानो वो स्विट्जरलैंड से वापस ही नहीं आना चाहते हैं। 

यह विडियो भी देखें

 

Monkeying around in a #cabriolet train! @myswitzerlandin @rhaetischebahn

A post shared by Mohit Sehgal (@itsmohitsehgal) onJul 16, 2018 at 4:12am PDT

 

सनाया और मोहित लव स्टोरी 

सनाया और मोहित की मुलाकात सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी और वहीं से दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। साल 2016 में दोनों ने एक-दूसरे को अपने हमसफर के लिए चुन लिया था। सनाया टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं और वो 'मिले जब हम तुम', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'छनछन' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। मोहित ने 'मिले जब हम तुम', 'मुझे कुछ कहती है खामोशियां', 'सरोजनी', 'कबूल है' जैसे सीरियलों में काम किया है। सनाया ईरानी ने 'झलक दिखला जा 8' में भी हिस्सा लिया था। 

mohit sanaya switzerland

इस कपल की स्विट्जरलैंड डायरी को देख ऐसा लगता है कि हर कपल को कभी ना कभी स्विट्जरलैंड जरूर जाना चाहिए। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।