herzindagi
tripathi house shooting place is moti jheel mahal in mahmoorganj varanasi plan

मिर्जापुर में नजर आ रहे त्रिपाठी कोठी का इतिहास है सदियों पुराना, इस तरह दोस्तों के साथ आप भी जाएं देखने

मिर्जापुर 3 देखने के बाद लोग त्रिपाठी कोठी को लाइव देखना चाहते हैं। वह जानना चाहते हैं कि क्या सच में यह कोठी है या फिर सीरिज बनाने के लिए कोठी का डमी तैयार किया गया था।   
Editorial
Updated:- 2024-07-14, 14:17 IST

मिर्जापुर 3 देखने के बाद हर कोई फिल्म की शूटिंग लोकेशन के बारे में चर्चा कर रहा है। इस सीरिज ने पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार एक्टर को घर-घर में फेमस कर दिया। मिर्जापुर के आने के बाद सीरिज नजर आ रहे हर एक्टर को अपने करियर में नया मुकाम हासिल हुआ।

मिर्जापुर सीरिज को पसंद करने वाले लोग केवल एक्टर ही नहीं उन लोकेशन को भी पसंद कर रहे हैं, जो सीरिज में दिखाया गया है। अक्सर लोगों को फिल्मों में दिखाए गए लोकेशन पर घूमना पसंद होता है। इस समय सबसे ज्यादा चर्चा त्रिपाठी कोठी की कोठी की हो रही है। महल जैसी नजर आ रही इस कोठी को देखने के लिए आप भी जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस कोठी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

कहां स्थित है मिर्जापुर में नजर आ रही त्रिपाठी कोठी

mahamaragaja

सीरिज में नजर आ रहा कोठी का नजारा कोई बनावटी नहीं है। यह बनारस के महमूरगंज में बना हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सीरिज की शूटिंग किसी कोठी में नहीं बल्कि एक महल में हुई है, जिसे  मोती झील महल के नाम से जाना जाता है। इस महल को लोग 'अजमतगढ़ पैलेस' के नाम से भी जानते हैं।

इसे मोती के नाम से इसलिए भी जाना जाता है, क्योंकि 1904 में बनारस के जमींदार मोती चंद ने इसका निर्माण करवाया था। हालांकि अब इस महल का ख्याल उनके पोते अशोक कुमार गुप्ता रख रहे हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ यहां रहते हैं, लेकिन उन्होंने शूटिंग के लिए अपना घर रेंट पर दिया था। 

इसे भी पढ़ें- दूधसागर वॉटरफॉल से जुड़े इन अमेजिंग फैक्ट्स को जान लें आप भी


  • इस महल के नाम से आगे झील इसलिए लगा, क्योंकि उस समय मोती चंद ने साल  1913 के आसपास महल के पीछे झील बनवाने की परमिशन ली थी।
  • इस महल की आर्किटेक्स सबसे अलग है, इसलिए जो भी वहां से गुजरता है उसकी नजर बस टिकी रह जाती है।
  • यहां केवल मिर्जापुर ही नहीं कई फिल्मों के सीन जैसे आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' भी शूट किए गए हैं। 
  • कैसे पहुंचे  बनारस के महमूरगंज
  • आप यहां फ्लाइट, बस और रेलवे स्टेशन के माध्यम से आ सकते हैं। आपको यहां से कोठी तक पहुंचने में 20 से 30 मिनट का समय ही लगने वाला है।
  • वाराणसी से महमूरगंज की दूरी मात्र 10 मिनट की है। 
  • अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो वाराणसी रेलवे स्टेशन से महमूरगंज की दूरी मात्र 4 किमी है। आप यहां से ऑटो ले सकते हैं। आप उन्हें मोती झील महल बोलकर सीधा त्रिपाठी हाउस तक पहुंच सकते हैं। 
  • यह बनारस में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मानसून में पहाड़ों पर नहीं जाना चाहते हैं, तो पसंद आएगी भारत की ये 3 जगह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Saumya Agrawal (@explorewithsaumya)

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

image credit-freepik, Amazone prime video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।