भारत के कुछ ऐसे अद्भुत मंदिर जिन्हें बनवाना असंभव लगता है, पर आज भी सीना ताने खड़े हैं, दर्शन मात्र से मुरादें होती हैं पूरी

भारत को असंख्य मंदिरों का घर बोला जाता है। इस देश में ऐसे कई विशाल और अद्भुत मंदिर मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। आइए कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में जानते हैं, जिनका निर्माण आज की तारीख में असंभव लगता है।
image

पूर्व भारत से लेकर पश्चिम और उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत में ऐसे कई मंदिर हैं, जो करोड़ों भक्तों के लिए आस्था के प्रतीक माने जाते हैं। इसलिए कई लोग भारत को असंख्य मंदिरों का घर भी बोलते हैं। देश में स्थित कुछ मंदिरों की बनावट तो सिंपल लगता है, लेकिन कुछ ऐसे मंदिर हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। ओडिशा से लेकर महाराष्ट्र और तमिलनाडु से लेकर गुजरात के कुछ मंदिरों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि आज की तारीख में इन्हें बनवाना नामुमकिन सा है। आज हम आपको देश के कुछ उन मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है कि आधुनिक समय में ऐसा मंदिर बनवाना संभव नहीं है।

कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple)

ओडिशा के पुरी शहर में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर, भारत के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध हिन्दू मंदिरों में से एक माना जाता है। इस अद्भुत मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी के में हुआ था। यह मंदिर भगवान सूर्य देव को समर्पित है। एक विशाल रथ के रूप में निर्मित इस मंदिर की जटिल और अनूठी वास्तुकला देखने के बाद ऐसा लगता है, जैसे आज के समय इसे बनाना असंभव है। इस मंदिर का कथा पौराणिक कहानियों में भी है। इसलिए इस मंदिर के दर्शन के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

एलोरा का कैलाश मंदिर (Kailasa Temple)

Kailasa Temple

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित कैलाश मंदिर एलोरा की गुफाओं में गुफा संख्या 16 में स्थित भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों से एक है। यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर माना जाता है, जिसे एक ही पत्थर को तराश कर निर्माण किया गया है। प्राचीन काल में निर्मित कैलाश मंदिर की बनावट और वास्तुकला देखकर ऐसा लगता है कि आधुनिक दुनिया में इसे बनवाना संभव नहीं है। यह मंदिर इस कदर प्रचलित है कि यहां सालों साल पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

रामेश्वरम मंदिर (Rameswaram Temple)

Rameswaram Temple

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्थित रामेश्वरम मंदिर को रामनाथस्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह भगवान शिव को समर्पित है और इसे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। रामेश्वरम दक्षिण भारत का एक ऐसा मंदिर है जिसे द्रविड़ शैली का एक उत्कृष्ट उदाहरण माना जाता है। करीब 4000 से अधिक स्तंभों पर निर्मित इस मंदिर को देखने के बाद ऐसा लगता है, जैसे आज की तारीख में ऐसा मंदिर बनवाना नामुमकिन सा है। इस मंदिर का भव्य गलियारा भक्तों को सबसे अधिक आकर्षित करता है।

द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple)

Dwarkadhish Temple

गुजरात के द्वारका शहर में स्थित द्वारकाधीश मंदिर, राज्य के साथ-साथ पूरे देश का एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यह भव्य मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर को हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक माना जाता है। द्वारकाधीश मंदिर चालुक्य शैली में निर्मित है, जो एक पांच मंजिला मंदिर है। करीब 72 खंभों पर टिका यह मंदिर दुनिया भारके पर्यटकों को आकर्षित करता है। चूना पत्थर और रेत से निर्मित इस मंदिर को देखने के बाद ऐसा लगता है, जैसे आज की तारीख में ऐसा मंदिर नहीं बन सकता है।

इसे भी पढ़ें:20000 रुपये में अयोध्या से लेकर रामेश्वरम मंदिर तक के दर्शन, टूर पैकेज में खाने-पीने और स्टे करने का पूरा खर्च है शामिल

मीनाक्षी मंदिर (Meenakshi Temple)

Meenakshi Temple

तमिलनाडु के मदुरै शहर में स्थित मीनाक्षी मंदिर, दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों में से एक है। इस मंदिर को मीनाक्षी अम्मन मंदिर भी कहा जाता है। यह मंदिर देवी पार्वती के रूप माता मीनाक्षी को समर्पित है। इस मंदिर का इतिहास 2500 साल से भी पुराना बताया जाता है। मीनाक्षी मंदिर देश का एक ऐसा मंदिर है, जिसे देखने के बाद लगता है कि दोबारा ऐसा मंदिर बनवाना असंभव है। इस मंदिर की जटिल नक्काशी भक्तों को सबसे अधिक आकर्षित करती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • भारत के सबसे रहस्यमय मंदिर कौन से हैं?

    कामाख्या देवी मंदिर, लिंगराज मंदिर, .कैलासा मंदिर और करनी माता का मंदिर जैसे मंदिर रहस्यमयी मंदिर माने जाते हैं।