शहरों के पॉल्यूशन से अगर आप भी है परेशान तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। भारत के कुछ जगह ऐसी है जहां आपको पॉल्यूशन से मुक्ति मिल सकती हैं। जी हां आप सही सुन रहे हैं। इन जगहों पर आप चाहे तो विकेंड पर अपने परिवार के साथ जा सकती हैं। इन जगहों पर आपको पॉल्यूशन बिलकुल भी नहीं मिलने वाला है।
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रिपोर्ट के अनुसार आगरा एक ऐसी जगह है जहां पॉल्यूशन काफी कम है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी फैमिली के साथ यहां घूमने जा सकते हैं। यहां पर पॉल्यूशन का लेवल 98 एक्यूआई है। यह बाकी के शहरों के मुकाबले काफी अच्छा है।
आप चाहें, तो बरेली भी घूमने जा सकती हैं। बरेली में काफी कम पॉल्यूशन है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बरेली में पॉल्यूशन का लेवल 93 एक्यूआई है। ऐसे में यह बाकी के शहरों के मुकाबले काफी अच्छी जगह है। बरेली में घूमने की कई सारी जगहें हैं।(बेंगलुरु में फ्री में ही उठा सकते हैं इन चीजों का मजा)
इसे भी पढ़ें: पॉल्यूशन में घर से बाहर निकल रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
बेंगलुरु भी आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ जा सकती हैं। बेंगलुरु में घूमने की कई जगहें मौजूद हैं । साथ ही, बेंगलुरु में पॉल्यूशन बाकी के शहरों से काफी कम है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बैंगलोर में पॉल्यूशन लेवल 74 एक्यूआई है। ऐसे में यहां के शुद्ध वातावरण में आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मेंटल हेल्थ खराब कर सकता है वायु प्रदूषण, जानें बचाव के टिप्स
यह विडियो भी देखें
चेन्नई अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं। चेन्नई का पुराना नाम मद्रास था। तमिलनाडु सरकार ने मद्रास को बदलकर इस जगह का नाम चेन्नई रखा। यहां काफी कम पॉल्यूशन है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रिपोर्ट के अनुसार यहां का पॉल्यूशन लेवल 88 मापा गया है। रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- FREEPIK
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।