nisargadhama karnataka

कूर्ग का निसर्गधामा बर्ड पार्क है बेहद खास, जानिए इसके बारे में

अगर आपको बर्डवॉचिंग करना अच्छा लगता है तो आपको कूर्ग में स्थित निसर्गधामा बर्ड पार्क जरूर जाना चाहिए। यह बर्ड पार्क नेचर लवर के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
Editorial
Updated:- 2024-06-08, 18:07 IST

गर्मी के मौसम में हम सभी अपना कुछ वक्त किसी ना किसी हिल स्टेशन पर बिताना चाहते हैं। यूं तो भारत में कई हिल स्टेशन हैं, लेकिन कूर्ग इनमें काफी पॉपुलर है। कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। प्रकृति की गोद में बसा कूर्ग दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। यूं तो यहां पर घूमने व देखने के लिए कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप एक बर्डवॉचर हैं तो आपको निसर्गधामा बर्ड पार्क जरूर जाना चाहिए। 

निसर्गधामा बर्ड पार्क निसर्गधामा हिरण पार्क से बस एक मिनट की पैदल दूरी पर है। यहां पर आपको देशी और प्रवासी पक्षियों को करीब से देखने और उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर जाकर आप खुद को प्रकृति के अधिक करीब महसूस करेंगे। बच्चे हों या बड़े, हर किसी के एक्सप्लोर करने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। तो चिलए आज इस लेख में हम आपको निसर्गधामा बर्ड पार्क से जुडी कुछ खास बातों के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी यहां पर एक बार जरूर जाना चाहेंगे-

देख सकते हैं कई तरह के पक्षी

What is Nisargadhama famous for

अगर आप नेचर लवर हैं या फिर आपको पक्षियों को देखना अच्छा लगता है तो आपको निसर्गधामा बर्ड पार्क को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। इसके बिना आपके कूर्ग की ट्रिप पूरी नहीं हो सकती। यहां पर देशी और प्रवासी दोनों तरह के पक्षियों को देखने का आपको अवसर मिलेगा। इस पार्क में घूमते समय आप ग्रीन-चीक्ड कॉन्योर, मैकॉ, कॉकटू और ग्रे पैरट, हंस, बत्तख, टर्की, सिल्की चिकन, गिनीफाउल आदि को करीब से निहार सकते हैं। यहां पर एक फीडिंग एरिया भी है, जहां पर आपको पक्षी आराम करते हुए दिख जाएंगे। यहां पर आपको इन जीवों को अपने हाथों से खाना खिलाने का अवसर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में रात में घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगह, पार्टनर के साथ जाएं मस्ती करने

होते हैं एजुकेशनल प्रोग्राम

इस पार्क की एक खासियत यह भी है कि यहां पर एजुकेशनल प्रोग्राम भी होते हैं, जिनमें पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की आदतों, आवासों और संरक्षण स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है। इस तरह जब आप यहां पर हैं तो आप सिर्फ पक्षियों को देख ही नहीं सकते हैं, बल्कि उनके बारे में काफी कुछ जान भी सकते हैं। ये प्रोग्राम विशेष रूप से छात्रों और वन्यजीव उत्साही लोगों के लिए फायदेमंद हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Travel: गर्मियों में हिमाचल की राजगुंधा वैली नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है बेकार

कर सकते हैं अन्य एक्टिविटीज

What is Nisargadhama famous for Hindi

जब आप निसर्गधामा बर्ड पार्क में हैं तो आप यहां पर पक्षियों को देखने और उनके बारे में जानने के साथ-साथ अन्य भी कई तरह की एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। मसलन, आप पक्षियों की उनके प्राकृतिक आवास में कुछ बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां बोटिंग और बच्चों के खेलने का एरिया भी है। ऐसे में आप यहां अकेले आएं या फिर परिवार व दोस्तों के साथ, आप यहां पर अच्छा वक्त बिता सकते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।