herzindagi
know about most expensive tomato in world

ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर का बीज, करोड़ों में है कीमत

इस वक्त टमाटर की कीमत से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे टोमेटो सीड्स के बारे में जानकारी देंगे जिसकी वैल्यू करोड़ों में है। इसे खरीदने में आपका गाड़ी, गहने और घर बिक सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-08, 15:55 IST

इन दिनों टमाटर बहुत महंगे हो चुके हैं और हालत इतनी खराब है कि ग्रेवी बनाने के लिए दही और अमचूर का इस्तेमाल किया जाने लगा है। हालांकि, टमाटर के दाम बढ़ना नया नहीं है, बल्कि ऐसा साल में दो से तीन बार हो ही जाता है। पर इस बार तो टमाटर के दाम ने गरीबों की कमर तोड़ रखी है। इतने महंगे हैं कि इंसान खरीदने से पहले अपना बजट तय कर रहा है। 

पर जरा सोचिए...हमारे लिए 200 रुपए किलो टमाटर खरीद पाना मुश्किल है, तो कोई कैसे करोड़ों रुपए का टमाटर खरीदेगा? हां, हमें पता है कि आप सोच रहे हैं कि इतना महंगा टमाटर कैसे हो सकता है। पर यह सच है, दुनिया में तरह-तरह के टमाटर पाए जाते हैं, जिसमें से कुछ टमाटर इतने महंगे हैं कि इसे खरीदने के लिए अपने तमाम गहने, घर या गाड़ी बेचनी पड़ेगी। 

जी हां, आपने सही सुना....आज हम आपको ऐसे टमाटर के बारे में बताएंगे, जिसके बीज करोड़ों में है। पर फिर भी इसे खरीदकर खाया जाता है। आइए विस्तार से जानते सबसे महंगे टमाटर के बीज के बारे में- 

सबसे महंगा टमाटर का बीज कौन-सा है? 

expensive tomatoes in history

यहां हम हज़ेरा बीज के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि इसे हज़ेरा जेनेटिक्स की कंपनी द्वारा बेचा जाता है। इस बीज की खासियत यह है कि सिर्फ 1 बीज लगाने से गार्डन में टमाटर की बाढ़ आ जाती है। जी हां, हज़ेरा जेनेटिक्स के दावे के अनुसार 1 बीज के अंदर 20 किलोग्राम टमाटर उगाने की क्षमता होती है। (मानसून में ऐसे करें टमाटरों को स्टोर)

इसलिए इसके बीज की कीमत करोड़ों में होती है। अगर आप सिर्फ 1 किलो टमाटर खरीदते हैं, तो आपको काफी फायदा होगा और गार्डन में टमाटर का ढेर लग जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें- टमाटर से झटपट बनने वाली 3 रेसिपीज

सबसे महंगा टमाटर कौन-सा है? 

अब सवाल यह है कि इस बीज से किस किस्म के टमाटर उगाए जाते हैं? इस टमाटर का नाम समर सन है, जिसका स्वाद बहुत ही अलग होता है। इस टमाटर की खोज हज़ेरा जेनेटिक्स कंपनी ने की। यह कंपनी हाई क्वालिटी वाले टमाटर बनाने के लिए जानी जाती है। 

यह विडियो भी देखें

कंपनी किसानों के लिए भी बीज बनाने का काम करती है। बता दें कि यहां हर कीमत और हर रेट पर टमाटर और बीज उपलब्ध हैं, जिसे लोग बजट के हिसाब से खरीदते हैं। (ऐसे रखें फ्रिज में टमाटर)

सबसे महंगे टमाटर का स्वाद कैसा होता है? 

Most expensive seeds of tomatoes

अगर आपसे पूछा जाए कि टमाटर का स्वाद कैसा होता है? शायद आप कहेंगे कि टमाटर का स्वाद खट्टा-मीठा होता है। इसके अंदर पानी और बीज भरपूर मात्रा में होते हैं। अगर इसके ऊपर सिर्फ नमक डाला जाए, तो स्वाद बहुत ही लाजवाब लगता है। 

पर क्या आपको पता है कि सबसे महंगे टमाटर का स्वाद कैसा होता है? अगर नहीं, तो बता दें कि यह टमाटर की बिना बीज की एक किस्म है, जिसका स्वाद बहुत ही अलग है। कहा जाता है कि अगर किसी ने इन टमाटरों का स्वाद एक बार चख लिया, तो बार-बार खरीदने से रोक पाना थोड़ा मुश्किल है। 

सबसे महंगे टमाटर के बीज की कीमत कितनी है?

हमने आपको यह तो बता दिया है कि इस बीज की कीमत करोड़ों में है, पर कितने करोड़? तो आपको बता दें कि हज़ेरा जेनेटिक्स का दावा है कि 1 किलोग्राम बीज की कीमत 3 करोड़ रुपए है। जी हां, हो गए ना हैरान.... सिर्फ कीमत ही नहीं, बल्कि इन टमाटर के बीजों से टमाटर की फसल भी अच्छी होती है। एक बार लगाने के बाद आपको कई सालों तक बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

बरसात में कौन-सा टमाटर खरीदना चाहिए?

Know about most expensive tomatoes in hindi

मार्केट में कई तरह के टमाटर उपलब्ध हैं, पर बरसात में अभिलाष टमाटर का बीज खरीदना चाहिए। इसकी लागत कम है और पैदावार बहुत ज्यादा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बीज से सेमिनिस का हाइब्रिड टमाटर उगाया जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें- टमाटर खरीदने में हो रही है जेब ढीली, तो घर पर बनाएं ये नो टोमेटो रेसिपीज

तो जाहिर है कि आपको सेमिनिस का हाइब्रिड टमाटर खरीदना चाहिए। बता दें कि इन टमाटर का रंग बहुत गहरा होता है, जिसका स्वाद नॉर्मल टमाटर की तरह ही होता है। 

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit- (@Freepik) 

FAQ
टमाटर कौन से देश से आया था?
टमाटर की उत्पति दक्षिण अमेरिकी ऐन्डीज़ में हुई थी। मेक्सिको में टमाटर का सबसे पहले इस्तेमाल किया गया था।
टमाटर इतना महंगा क्यों है?
महंगे होने की वजह है भारी बारिश। बारिश की वजह से टमाटर की खेती काफी प्रभावित हुई है। इसलिए इनकी कीमन बढ़ा दी गई है
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।