
How to remove cutting board smell: किचन में एक महिला को हर दिन सब्जी और फल काटने पड़ते हैं। इनके बिना हम कुछ भी खा और बना नहीं सकते हैं। किसी भी डिश को बनाने के लिए कटिंग और चॉपिंग एक जरूरी चीज होती है। तब जाकर वो डिश बनकर तैयार होती है। ऐसे में हम सब्जियां और फ्रूट्स को काटने के लिए चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसपर किसी भी चीज को आप आसानी से और जल्द काट सकते हैं। चॉपिंग बोर्ड पर कटिंग करना काफी सुविधाजनक होता है। ऐसे में आज की आधुनिक रसोई में आपको चॉपिंग बोर्ड जरूर देखने को मिल जाएगा।
ऐसे में कटिंग बोर्ड पर सब्जियां और फलों को ज्यादा समय तक काटते हुए उसमें से एक अजीब सी स्मेल आने लगती है। ऐसे में उसको यूज करने का भी मन नहीं करता है। यह दुर्गंध डिश वॉश से धोने पर भी कभी-कभी नहीं जाती है। यह दिक्कत लकड़ी और प्लास्टिक दोनों तरह के चॉपिंग बोर्ड के साथ देखने को मिलती है। स्मेल की वजह से कुछ लोग इसे फेंककर दूसरा खरीद लेते हैं। यदि आप भी इसी तरह की परेशानी का सामना करती हैं, तो आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपको चॉपिंग बोर्ड की स्मेल को दूर करने के तरीके बताने जा रहे हैं। वो भी सब्जी और फलों के छिलकों की मदद से आइए जान लेते हैं चॉपिंग बोर्ड से बदबू दूर करने का तरीका।

ये भी पढ़ें: कटिंग बोर्ड को ना करें अनदेखा, इन 5 तरीकों से करें सफाई

ये भी पढ़ें: किचन में बेहद काम आता है कटिंग बोर्ड, लेकिन गलत तरीके से ना करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।