कल है करवाचौथ, अगर पत्नी के लिए नहीं खरीदा है कोई गिफ्ट तो इस तरह प्लान करें सरप्राइज डिनर डेट

अगर पैसों की कमी की वजह से या काम में बिजी रहने की वजह से आपने अपनी पत्नी के लिए तोहफा नहीं खरीदा है, तो परेशान मत होइए। 

karwa chauth  dinner places in delhi ncr

इस साल करवाचौथ का व्रत 1 नवंबर यानी कल मनाया जाएगा। महिलाओं ने लगभग अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। हर साल महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं।

ऐसे में अगर पत्नी आपके लिए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर व्रत रख रख रही हैं, तो पति को उन्हें खास महसूस करवाने के लिए सरप्राइज प्लान जरूर करना चाहिए।

लेकिन करवाचौथ पर सभी को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलती। महिलाओं को फिर भी मिल जाती है, लेकिन पुरुषों को नहीं। अगर आपको भी ऑफिस से छुट्टी नहीं मिली है या आपने अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट नहीं खरीदा है, तो परेशान मत होइए। क्योंकि यह आर्टिकल आपके काम का है।

क्योंकि अभी भी आपके पास मौका है कि आप करवाचौथ पर अपनी पत्नी के लिए कुछ खास प्लान कर सकते हैं।

करवाचौथ का व्रत शाम को तोड़ा जाता है। ऐसे में आप ऑफिस से आने के बाद अपनी पत्नी के लिए डिनर प्लान कर सकते हैं।

अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और आपकी शादी को काफी समय बीत चुका है , तो आपको अपनी पत्नी को डिनर डेट पर जरूर लेकर जाना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें काफी खास महसूस होगा।

बर्मा-बर्मा (Burma Burma, Mall of India, Noida)

Burma Burma, Mall of India, Noida

अगर आप आप वेज खाना खाते हैं, तो मॉल ऑफ इंडिया में बर्मा-बर्मा आपकी पसंदीदा जगह हो सकती है। शानदार सजावट के साथ इसकी अपनी सादगी आपका मन मोह लेगी। यहां का भोजन आपको काफी पसंद आएगा। इतना ही नहीं यह जगह खाने को सजावटी तरह से पेश करने के लिए भी फेमस है।

आप यहां नकली मांस व्यंजन गजब तरीके से पेश करने का तरीका देखकर खुश हो जाएंगे। वेज खाने को नॉन वेज के अंदाज में पेश करने का तरीका काफी शानदार है। (कपल्स के घूमने के लिए सुरक्षित जगह)

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth: इस करवा चौथ अपनी पत्नी को लेकर जाएं डिनर डेट पर, ये हैं दिल्ली एनसीआर की बेस्ट जगहें

ऑलिव बार एंड किचन, महरौली (Olive Bar & Kitchen, Mehrauli)

Olive Bar & Kitchen, Mehrauli

खुले आसमान के नीचे बैठने और अपने पसंदीदा खाने का मजा लेने के लिए यह जगह बेस्ट है। करवाचौथ की रात इस जगह पर आप अपनी पत्नी के साथ डिनर कर सकते हैं। चांद की छाव मे खाना खाने से ज्यादा और कुछ रोमांटिक क्या हो सकता है।

यहां आपको बिल्कुल कैंडल लाइट डिनर का एहसास करने का मौका मिलेगा। यह जगह निश्चित रूप से शांतिपूर्ण और आरामदायक वातावरण वाली है। (दिल्ली/एनसीआर की रोमांटिक जगह)

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Surprise: पत्नी को करना चाहते हैं खुश? तो इन जगहों पर घुमाने का बना लें प्लान

हौज खास (Hauz Khas Rooftop Restaurant)

Hauz Khas Rooftop Restaurant

हौज खास भी एक ऐसी जगह है, जहां आप अपनी पत्नी को डिनर डेट के लिए ले जा सकते हैं। यहां आप अपनी पत्नी को हौज़ खास की खूबसूरत झील के पास स्थित रेस्टोरेंट में डिनर कराएं। हौज खास की खूबसूरत लेक के किनारे डिनर डेट करना आपके लिए यादगार पल होगा।

यहां के रेस्टोरेंट का खाना आपको काफी पसंद आएगा। साथ ही, यहां की सजावट देखकर आपकी पत्नी भी काफी खुश हो जाएगी।

इसके सिवा आप दिल्ली के हौज खास का ऑरा किचन एंड बार (Auro Kitchen & Bar in Hauz Khas), दिल्ली के खेल गांव में द स्काई हाई (The Sky in Khel Gaon) और दिल्ली के कैलाश कॉलोनी का अनकल्चरड कैफे एंड बार (Uncultured Cafe and Bar in Kailash Colony) में भी खाने खाने के लिए जा सकते हैं। यह सभी रेस्टोरेंट रुफ टॉप रेस्टोरेंट्स

आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Image Credir- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP