herzindagi
image

वीकेंड पर निहारी खाने का है प्लान? दिल्ली के इन स्पॉट्स पर जाइए... मिलेगा फ्लेवर का खजाना

अगर आप दिल्ली NCR में खाने-पीने का स्पॉट तलाश रही हैं, खासकर निहारी... तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां कुछ ऐसे स्पॉट्स बताए गए हैं जहां पर वीकेंड के मौके पर जाया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-25, 18:54 IST

खाने-पीने के शौकीन लोग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाते हैं। कभी दिल्ली, तो कभी दिल्ली से बाहर... लेकिन जब बात नॉन-वेज की आती है तो दिल्ली की गलियों से बेहतर कोई और जगह नहीं लगती। यहां की गलियों में मुगलई स्वाद भरपूर मात्रा में मिलता है, खासतौर पर निहारी। इसका मसालेदार और स्लो-कुक्ड फ्लेवर ऐसा है कि एक बार खाने के बाद इसका स्वाद लंबे समय तक जुबान पर रहता है। खासकर वीकेंड पर गरमा-गरम रोटियों या खमीरी रोटी के साथ निहारी खाने का मजा ही कुछ और होता है।

वैसे तो दिल्ली में अनगिनत स्पॉट्स हैं, जिसे एक्सप्लोर किया जा सकता है। लेकिन, यहां हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो न सिर मशहूर हैं बल्कि अच्छी क्वालिटी भी परोसते हैं। अगर आप इस वीकेंड निहारी खाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि दिल्ली में कौन-कौन सी जगहें निहारी के लिए सबसे फेमस हैं। यह जानने के लिए आपको हमारा पूरा लेख पढ़ना होगा।

करीम्स की निहारी

अगर आप पुरानी दिल्ली के पास रहते हैं, तो करीम्स की निहारी का जायका ले सकती हैं। यहां की स्पेशल मटन निहारी और खमीरी रोटी का स्वाद अलग ही होता है।

Nihari restaurants in Delhi

करीम्स की निहारी इतनी मशहूर है कि देश-विदेश से लोग इसका स्वाद लेने यहां आते हैं। अगर आप अच्छी निहारी खाना चाहते हैं, तो यहां जरूर जाएं और अपने दोस्तों को भी साथ ले जाएं।

इसे जरूर पढ़ें- बारिश में लखनऊ घूमते हुए इन स्पॉट्स का लिट्टी-चोखा बिल्कुल भी न करें मिस, वरना बाद में होगा पछतावा

अल जवाहर की निहारी

जामा मस्जिद की गलियों में आप अल जवाहर के यहां जाकर निहारी का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको मटन या गोश्त की निहारी मिलेगी, जिसके ऊपर हरी मिर्च और अदरक डालकर सर्व किया जाता है।

बीफ की निहारी खाने के लिए वीकेंड पर यहां काफी भीड़ आती है, जिसकी दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। आप भी इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकती हैं।

जहीर की फेमस निहारी

यह स्पॉट करोल बाग में है, जिसे स्वाद का खजाना बोला जाता है। यहां की चिकन और मटन निहारी वीकेंड ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट मानी जाती है। आपको एक प्लेट 250 रुपये तक की मिल जाएगी, फुल या हाफ की कीमत अलग-अलग हो सकती है। आप इसके साथ नान जरूर लें।  

Famous Nihari spots Delhi

जफर की निहारी

सीलमपुर में जफर की निहारी को भी खाने के लिए जा सकती हैं। आपको निहारी के साथ रोटी मिलेगी साथ ही मक्खन और मसाले मिलेंगे।

इसके अलावा, आपको यहां पर चिकन फ्राई भी मिलेगा, जिसे दही की चटनी के साथ सर्व किया जाता है। सुबह-सुबह और शाम के वक्त यहां भीड़ रहती है, इसलिए टाइमिंग का ध्यान रखें। बेहतर होगा कि आप शाम के वक्त इस जगह को एक्सप्लोर करें।

भैरव निहारी सेंटर

nihari resturants

इसे अक्सर पुरानी दिल्ली और करोल बाग जैसे प्रसिद्ध निहारी स्पॉट्स के साथ लोकल फेवरेट में शामिल किया जाता है। यहां की निहारी में अगर ही स्वाद है, बस आपको खमीर रोटी का कॉम्बिनेशन ट्राई करना होगा। यहां का स्वाद जामिया नगर के पास लोकल जगहों पर फेमस है, यह बहुत ही लोकप्रिय आउटलेट माना जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें- इन फूड फेस्टिवल को जरूर करें अपनी लिस्ट में शामिल, वीकेंड का उठाएं पूरा मजा

इन जगहों को निहारी खाने के लिए एक्सप्लोर किया जा सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।