करवाचौथ से दो दिन पहले इस तरह प्लान करें पत्नी के लिए सरप्राइज ट्रिप, पूरे साल करेगी आपकी तारीफ

करवा चौथ का व्रत केवल रिश्तों में प्यार और समर्पण दिखाना और जताना नहीं होता, बल्कि यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करता है। 

karwa chauth places to visit in delhi ncr

हर साल महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर पत्नी आपके लिए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर व्रत रख सकती हैं, तो पति को उन्हें खास महसूस करवाने के लिए सरप्राइज ट्रिप प्लान करना चाहिए।

अगर कुछ समय से आपकी पत्नी आपसे किसी बात से नाराज चल रही है, तो ये तरीका अपने प्यार का इजहार करने का सबसे बेहतर तरीका हो सकता है।

साथ ही, अगर आपका बॉस आपको करवाचौथ के लिए 3 से 4 दिन की छुट्टी नहीं दे रहा है, तो क्या हुआ आप अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही इन खास जगहों पर घूम सकते हैं।

हौज खास किला

hauz khas best place for karwa chauth

आप अपनी पत्नी के साथ करवाचौथ पर हौज खास किला घूमने जा सकते हैं। यह किला दिल्ली की प्राचीन संरचनाओं में से एक है। यहां आकर आपको पूरे क्षेत्र में छोटे-छोटे गुंबद नजर आएंगे। ये सभी गुंबद हरियाली से घिरे हुए हैं। इतना ही नहीं यहां आपको हिरण पार्क मिलेगा।

हौज खास किला की सबसे खास जगह यहां की प्राचीन झील है। यह झील इस किले की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।(कपल्स के घूमने के लिए सुरक्षित जगह)

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth: इस करवा चौथ अपनी पत्नी को लेकर जाएं डिनर डेट पर, ये हैं दिल्ली एनसीआर की बेस्ट जगहें

दमदमा झील

damdama lakes in delhi

करवाचौथ के लिए इससे खास जगह और क्या हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में दमदमा झील एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट माना जाता है। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो इस झील की खूबसूरती देखने के लिए आपको यहां जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। (घूमने जाएं तो इन बातों का रखे ध्यान)

करवाचौथ के इस खास पर्व पर आप अपनी पत्नी के साथ यहां नाव पर सवारी और ऊंट की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Surprise: पत्नी को करना चाहते हैं खुश? तो इन जगहों पर घुमाने का बना लें प्लान


हुमायूं का मकबरा

यह मकबरा पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण की जगह है। हुमायूं का मकबरा मुगल वास्तुकला का एक सुंदर उदाहरण है। अगर आपकी पत्नी को इतिहास से जुड़ी चीजें देखने का शौक है, तो आप उनके साथ यहां आ सकते हैं।

वह इस मकबरे की सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएगी। इस इमारत के सभी चार किनारों पर सुंदर उद्यान बनाए गए हैं।

इन जगहों के सिवा आप पत्नी के साथ लोधी गार्डन, बुद्धा गार्डन, धौला कुआं, पार्थसारथी रॉक्स, इंडिया गेट कॉम्प्लेक्स और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर भी करवाचौथ के दिन जा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP