June 2025 Long Weekend: लॉन्ग वीकेंड में घूमने का मजा लगभग हर किसी को होता है। इसलिए कई लोग सिर्फ लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं, ताकि छुट्टियों में परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ मस्ती-धमाल किया जा सकें।
जून में लॉन्ग वीकेंड का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि जून के फर्स्ट वीक में 3 दिनों की लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं। हालांकि, अगर आप ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेते हैं, तो 3 नहीं बल्कि, 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
जून के लॉन्ग वीकेंड में आप हिमाचल प्रदेश लेकर उत्तराखंड और दक्षिण भारत से लेकर पूर्व भारत की कई बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। आइए कुछ टॉप जगहों के बारे में जानते हैं।
जून लॉन्ग वीकेंड डेट्स (June Long Weekend Dates)
इस आर्टिकल में सबसे पहले जून के फर्स्ट वीक में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड के बारे में जान लेते हैं, ताकि आपको लंबी छुट्टियों के बारे में मालूम चल सकें।
- 5 जून- गुरुवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।
- 6 जून- शुक्रवार (ईद उल-अजहा) की छुट्टी
- 7 जून- शनिवार (वीकेंड की छुट्टी)
- 8 जून- रविवार (वीकेंड की छुट्टी)
इस तरह अगर आप सिर्फ 5 जून को ऑफिस से छुट्टी लेते हैं, तो 5 से लेकर 8 यानी 4 दिनों तक जून के फर्स्ट वीक में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप 5 जून को छुट्टी नहीं भी लेते हैं, तो आप 3 दिन भी घूम सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:लैंसडाउन से करीब 15 किमी दूर स्थित यह खूबसूरत जगह गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट है, आप भी पहुंच जाएं
जून लॉन्ग वीकेंड में घूमने की जगहें (Where To In June Long Weekend)
जून साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई शहर आयर राज्यों में गर्मी का तापमान आसमान छूने लगता है। जून में जब गर्मी आसमान छूने लगता है, तो कई लोग ठंडी-ठंडी जगहों पर ही घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में आप इन जगहों पर सकते हैं।
नारकंडा (Why Narkanda Is Famous)
जून की छुट्टियों में हिमाचल घूमने की बात होती है, तो कई लोग शिमला, मनाली या धर्मशाला का ही जिक्र करते हैं, लेकिन शिमला से करीब 61 किमी दूर स्थित नारकंडा के बारे में कोई जिक्र नहीं करता है।
शिमला, मनाली या धर्मशाला की भीड़-भाड़ से दूर नारकंडा, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और शांतिप्रिय हिल स्टेशन है। यहां की हसीन वादियों में परिवार या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं।
धारचूला (Dharchula)
उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी या ऋषिकेश में घूमकर बोर हो गए हैं, तो फिर जून की छुट्टियों में आपको धारचूला की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। धारचूला, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग का काम करता है। जून में अक्सर यहां ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
मुख्य आकर्षण-
- चिरकिला डैम
- अस्कोट अभयारण्य
- नारायण आश्रम
गंगटोक (Gangtok Best Places)
अगर आप जून की छुट्टियों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको गंगटोक पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद गंगटोक नॉर्थ ईस्ट के टॉप डेस्टिनेशन्स में से एक है। जून में यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। जून में यहां का मौसम भी सुहावना रहता है।
मुख्य आकर्षण
- ताशी व्यू पॉइंट
- त्सोमो झील
- हनुमान टोक
इन जगहों पर भी पहुंचें
देश में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप जून की छुट्टियों में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-दक्षिण भारत में वायनाड, कोणार्क और कूर्ग। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में रोहड़ू, सांगला और उत्तराखंड में मुनस्यारी या चकराता पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों