Unique Train In India: अच्छा.., अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आप बहुत कम पैसे में भारत दर्शन करना चाहती हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद आपका जवाब-'हां' होगा।
अगर आप यंग हैं और आप देश की खूबसूरती वादियों से लेकर ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ सफर में कुछ नई चीजें सीखने का शौक रखती हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल में जरूर पढ़ना चाहिए।
भारत में चलने वाली जागृति यात्रा ट्रेन, देश की एक ऐसी ट्रेन है, जो साल में सिर्फ एक बार चलती है। इस ट्रेन यात्रा में यंग लोग कई जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ नई-नई चीज सीखते और सिखाते हैं।
जागृति यात्रा ट्रेन क्या है?
जागृति यात्रा ट्रेन के बारे में कहा जाता है कि यह देश की एकमात्र ऐसी ट्रेन है, जो साल में सिर्फ एक बार चलती है। यह ट्रेन करीब 2008 से चल रही है। इस ट्रेन के बारे में कहा जाता है कि इसका विजन 'उद्यम के माध्यम से भारत का निर्माण' है।
जागृति यात्रा ट्रेन में युवाओं को यात्रा पर लेकर जाया जाता है। इस ट्रेन में सफर करने वाले युवाओं द्वारा अन्य युवाओं को सफल उद्यमियों के बारे में जागरूक किया जाता है, ताकि वो उद्यम के माध्यम से भारत का निर्माण कर सकें। कहा जाता है कि इस ट्रेन में एक बार में करीब 500 युवा यात्रा करते हैं।
कहां से शुरू होती है जागृति यात्रा ट्रेन?
जागृति यात्रा ट्रेन की शुरुआत मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होती है। यह ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से जयपुर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में देवरिया, ओडिशा में ब्रह्मपुर, आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, तमिलनाडु में मदुरै और कर्नाटक में बेंगलुरु होती हुई फिर मुंबई पहुंचती है। खबर के मुताबिक यह यात्रा पूरे 15 दिनों की होती है। इन 15 दिनों में युवाओं को उद्यमिता कौशल सिखाया जाता है।
2025 में कब शुरू होगी जागृति यात्रा ट्रेन?
बात करें कि साल 2025 में जागृति ट्रेन कब से चलने वाली है, तो आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक जागृति यात्रा ट्रेन की शुरुआत हर साल नवंबर में होती है। इस साल यह यात्रा 7 नवंबर को शुरू होने वाली है। खबरों के मुताबिक इस यात्रा में शामिल होने वाले युवा की उम्र 21 से लेकर 27 साल के बीच में होनी चाहिए। इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है।
इसे भी पढ़ें:रेलवे का मंथली Season Ticket ऐसे बनाएं, पैसे भी बचेंगे और लाइन लगने का झंझट भी खत्म होगा
जागृति यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
जागृति यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.jagritiyatra.com/index पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके अलावा, इस यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप फोन नंबर 9209226858 पर कॉल कर सकते हैं या इस मेल आईडी info@jagritiyatra.com पर सवाल मेल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों