10 हजार में वाराणसी टूर पैकेज, 4N/5D डीलक्स 2 एसी में घूमने के साथ मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

Varanasi Tour Package: वाराणसी घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है। IRCTC आपके सपने को महज 10 हजार में पूरा करने वाला है। ट्रिप में 2 एसी में घूमने का मौका और अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी।
image

Kashi Or Varanasi Tour Package: गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी एक ऐसा शहर है, जो सनातन काल से हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। यहां सिर्फ देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी लोग मुक्ति और शुद्धिकरण के लिए पहुंचते हैं। वाराणसी को दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से भी एक माना जाता है। वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और दशाश्वमेध घाट घूमने के सपना लाखों लोग देखते हैं, लेकिन पूरा नहीं हो पता है। इसलिए IRCTC महज 10 हजार में 4 रात और 5 दिन घूमने का शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में 2 एसी से लेकर 3 एसी में घूमने और अन्य कई बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।

वाराणसी टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा है? (Kashi Or Varanasi Tour Package)

  • वाराणसी टूर पैकेज का पूरा नाम 'Divya kashi city of lord shiva tour package' है।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है।
  • यह टूर पैकेज 16 जुलाई के बाद हर गुरुवार को शुरू होगी।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत देहरादून से हो रही है।
  • वाराणसी टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है।
  • इस टूर पैकेज के लिए ट्रेन संख्या 15120 है।

वाराणसी टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं (Varanasi Tour Package Facility)

Divya kashi city of lord shiva tour package

  • टूर पैकेज में 3 एसी से लेकर डीलक्स 2 एसी में सफर करने का मौका मिलेगा।
  • इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट के साथ-साथ डिनर की सुविधा फ्री मिलेगी।
  • बोट के माध्यम से गंगा आरती दिखाई जाएगी। बोट का चार्ज टूर पैकेज में ऐड है।
  • वाराणसी टूर पैकेज के दौरान स्टे करने के लिए बेस्ट होटल की सुविधा है।
  • इस टूर पैकेज में आप अपने बच्चों को भी लेकर जा सकते हैं।
  • आसपास घूमने के लिए एसी बस की सुविधा दी जाएगी।

वाराणसी टूर पैकेज का कॉस्ट (Varanasi Tour Package Cost)

  • varanasi city of lord shiva tour packageअगर कोई सिंगल 3 एसी में सफर करता है, तो किराया 17985 रुपये प्रति व्यक्ति है।

  • 3 एसी में दो लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 11,250 और तीन लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 9,920 रुपये किराया है।
  • डीलक्स 2 एसी में प्रति व्यक्ति किराया 19,660 रुपये है।
  • डीलक्स 2 एसी में 2 लोगों के लिए ,रुपये और 3 लोगों के लिए 11,600 रुपये किराया है।
  • अगर 5-11 साल के बच्चे साथ में लेकर जाते हैं, तो 2 एसी का किराया 8940 और 3 एसी में 7260 रुपये किराया है।

वाराणसी टूर पैकेज कैसे बुक करें (How To Book Varanasi Tour Package)

kashi varanasi tour package

इस टूर पैकेज बुक करना बहुत आसान है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, इस टूर पैकेज में बारे में अधिक जानकारी के लिए 8287930908, 8287930902 पर कॉल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP