rrts ticket price

देश की पहली रैपिड रेल हुई शुरू, 60 मिनट में कर पाएंगे दिल्ली से मेरठ की यात्रा

देश को पहले रैपिड रेल की सौगात मिल चुकी है। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Editorial
Updated:- 2023-10-26, 17:46 IST

Rapid Rail: देशवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। देश को पहली रैपिड रेल की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को रैपिड रेल नमो भारत को गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 8 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।आईए जानते हैं रैपिड रेल से जुड़ी कुछ खास बातें

देश की पहली रैपिड रेल से जुड़ी कुछ खास बातें (indias first rapid rail)

rapid rail

  • ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
  • फिलहाल अभी लोग रैपिड रेल से साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर का सफर तय कर पाएंगे।
  • यह यात्रा सिर्फ 12 से 15 मिनट में ही तय की जा सकेगी।
  • इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है।
  • 82 किलोमीटर का गलियारा पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ की यात्रा 1 घंटे में की जा सकेगी। (ट्रेवलिंग के दौरान रखें ये स्मार्ट गैजेट)
  • ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
  • स्टैंडर्ड क्लास का किराया 20 से 50 रुपए तक होगा,वहीं प्रीमियम क्लास का किराया 40 से 100 रुपए तक किराया लगेगा।
  • यात्री यूपीआई के जरिए टिकट खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा टिकट वेंडिंग मशीन और टिकट काउंटर से भी टिकट खरीदा जा सकता है।
  • ट्रेन की सीट्स बहुत ही आरामदायक बनाई गई है ।
  • ट्रेन में एडजेस्टेबल चेयर है, वाई-फाई की भी सुविधा है। मोबाइल,यूएसबी चार्जर भी लगा है।
  • खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी खास इंतजाम है।
  • रैपिडेक्स में 6 कोच के अलावा एक प्रीमियम कोच भी मौजूद है।
  • महिलाओं के लिए अलग कोच का इंतजाम है।

दिसंबर महीने में IRCTC के साथ इन जगहों पर बनाएं ट्रैवल का प्लान, साल 2023 हो जाएगा यादगार

rapid rail facility

  • विकलांग लोगों और सीनियर सिटीजन के लिए भी सीट्स के इंतजाम किए गए हैं।
  • रैपिड ट्रेन में एक बार में 1700 यात्री सफर कर सकेंगे। स्टैंडर्ड कोच में 72 और प्रीमियम कोच में कुल 62 सीटें हैं।
  • रैपिड ट्रेन सुबह 6:00 बजे से चलनी शुरू होगी जो की रात 11:00 बजे तक आप इसकी सुविधा ले सकते हैं।
  • दो रैपिड ट्रेन के बीच 15 मिनट का गैप होगा।

यह भी पढ़ें-इस देश में हुआ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन, जानें इससे जुड़ी 5 बातें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।