ट्रेन टिकट कंफर्म कराने के लिए कोटा लगवा रही हैं तो सावधान हो जाएं, रेलवे की तरफ से पहले फोन आएगा फिर मिलेगी सीट

New Railway Rule for Quota Confirmation: जब यात्रियों को ट्रेन में सीट नहीं मिलती, तो वे कोटा के जरिए टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब कोटे से टिकट बुक करना भी आसान नहीं रहेगा।
indian railway kota ticket new rule a call will be received for confirmation

Quota Ticket Booking New Rules :ट्रेन में सभी सीटें वेटिंग में चले जाने के बाद लोगों के पास कोटा और तत्काल टिकट बुक करने का ऑप्शन बचता है। लेकिन अब कोटा से भी टिकट बुक करना यात्रियों के लिए आसान नहीं होने वाला है। लोग कोटा टिकट बुक करने में भी फ्रॉड करते थे। इसलिए रेलवे की तरफ से यह फैसला लिया गया है। अब यात्रियों को पहले प्रूफ देना होगा और इसके बाद ही कोटा से सीट आपको मिल पाएगी। इसके लिए पहले रेलवे की ओर से आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक कॉल आएगी और जब तक आपकी जानकारी की पुष्टि नहीं होती, तब तक टिकट कन्फर्म नहीं की जाएगी। यह फैसला कहां लिया गया है और ऐसा क्यों, इसके बारे में विस्तार से जानकारी आप यहां पढ़ पाएंगे।

कोटा से टिकट बुक करना अब क्यों होगा मुश्किल? (What is New IRCTC Rule for Quota Ticket)

indian railway kota ticket new rule a call will be received for confirmation1

दरअसल, भारतीय रेलवे ने फर्जीवाड़े और दलालों से बचने के लिए यह नया नियम लाने की तैयारी की है। फिलहाल यह नियम गोरखपुर में फॉलो किया जा रहा है। क्योंकि, गोरखपुर में ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जिसमें फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल कर टिकट बुक किया गया है। यह फर्जीवाड़ा HO कोटा पर देखा गया है। गोरखपुर में रेलवे हेड ऑफिस से एक दो नहीं बल्कि कई टिकट बुक किए गए हैं।

रेलवे कोटा से टिकट बुक करने के लिए करेगा फोन (IRCTC Rules 2025 for Quota Booking)

indian railway kota ticket new rule a call will be received for confirmation22

अब गोरखपुर में HO कोटा से टिकट बुक करने पर पहले जांच के लिए फोन आएगा। पहले रेलवे कर्मी फोन करेंगे और टिकट बुक करने के कारण के बारे में पता करेंगे। कोटा भेजने वाले से सही पूछताछ होती और फिर दलाल की भी पहचान होगी। इसके बाद अगर सब ठीक होगा तो टिकट कन्फर्म हो जाएगी।

HO कोट क्या है? (What isHO Quota Tickets)

indian railway kota ticket new rule a call will be received for confirmationSS

इसे आपातकालीन कोटा के नाम से आप समझ सकते हैं। इस कोटे का प्रयोग मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, न्यायाधीशों के अलावा किसी व्यक्ति द्वारा आपातकालीन स्थिति में टिकट बुक करना है। HO कोटा से टिकट बुक करने वाले लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि इसका इस्तेमाल टिकट बुकिंग के समय नहीं होता। इस कोटा के तहत टिकट प्राप्त करने के लिए पहले आपको सामान्य वेटिंग टिकट लेनी होगी, इसके बाद फिर आपको सीट टिकट हेड क्वार्टर के जरिए मिल जाएगी। इमरजेंसी में सफर करने वाले लोगों के लिए यह फायदेमंद होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • अगर कोटा टिकट बुकिंग के दौरान यात्री कॉल रिसीव नहीं कर पाए तो क्या टिकट बुक होगी?

    नहीं,कॉल नहीं उठाने पर टिकट बुकिंग कन्फर्म नहीं होगी।
  • ट्रेन में कोटा टिकट क्या होता है?

    जब ट्रेन में सभी सीटें वेटिंग में होती हैं, तो लोग कोटा यानी विशेष श्रेणी से टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। हर ट्रेन में यात्रियों के लिए कोटा से टिकट बुक करने की भी सुविधा मिलती है, जिसमें दिव्यांग यात्रियों, रक्षा कर्मियों, सांसदों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और VIPs शामिल होता है। इनमें से किसी भी कोटा का चयन करके आप टिकट बुक कर पाते हैं।