Smallest railway station in india: देश में ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित माना जाता है। इसलिए हर दिन हजारों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। अक्सर हम और आप जिस रेलवे स्टेशन से एक शहर से दूसरे शहर में जाते-आते रहते हैं, उसके बारे में लगभग थोड़ा बहुत मालूम ही रहता है, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कौन सा है और देश के किस राज्य में है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? इस आर्टिकल में हम आपको देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जाते हैं।
देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन का नाम क्या है?
देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन का नाम ईब है। इस स्टेशन का नाम अंग्रेजी में IB लिखा जाता है। कहा जाता है कि यह रेलवे स्टेशन अपने नाम की तरह हो छोटा है। ईब रेलवे स्टेशन में दो ही प्लेटफॉर्म है। ईब रेलवे स्टेशन का इतिहास करीब 134 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है।
इसे भी पढ़ें:भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne सुपर ऐप, टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड तक..यात्री को मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं
देश का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कहां है?
देश का सबसे छोटा रेलवे ईब किसी अन्य राज्य में नहीं, बल्कि बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित ओडिशा में स्थित है। यह के झारसुगुड़ा जिले में स्थित है। यह समुद्र तल से करीब 250 से अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ईब रेलवे स्टेशन को कई लोग आईबी रेलवे स्टेशन के नाम से भी जानते हैं।
ईब रेलवे स्टेशन का कब निर्माण हुआ था?
ओडिशा झारसुगुड़ा जिले में स्थित ईब यानी आईबी रेलवे का निर्माण साल 1891 के किया गया था। कहा जाता है कि यह रेलवे स्टेशन राज्य की आईबी नदी नजदीक है, इसलिए इसका नाम भी आईबी रखा गया था।
बांसपानी भी है सबसे छोटे रेलवे स्टेशन की लिस्ट में
ओडिशा का सिर्फ ईब ही नहीं, बल्कि बांसपानी को भी देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि बांसपानी रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म है, जिसकी लम्बाई महज 140 मीटर है। बांसपानी एक खनिज सम्पदा क्षेत्र इसलिए इस रेलवे स्टेशन का निर्माण चढ़ाई-ढुलाई के लिए किया गया था।
इसे भी पढ़ें:RailOne और IRCTC ऐप में क्या है अंतर? जानें टिकट बुक करने के लिए बेस्ट ऑप्शन
देश के अन्य छोटे रेलवे स्टेशन्स
ईब और बांसपानी के अलावा, अन्य और भी कई रेलवे स्टेशन्स मौजूद हैं, जिन्हें भारत के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन में गिनती किया जाता है। जैसे- आंध्र प्रदेश में स्थित पेनुमारु रेलवे स्टेशन और गुजरात में स्थित ओड रेलवे स्टेशन को भी देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन्स में से एक माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,rail
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों