1 चम्मच चाय पत्ती से दूर हो सकती है फ्रिज की बदबू, इस तरह से आजमाएं ट्रिक

फ्रिज में फलों से लेकर सब्जियां, सॉस, क्रीम, आदि इतनी सारी चीजें रखी जाती हैं, जिनके कारण फ्रिज में से बदबू आना आम है। आइए आज आपको बताएं कि आप सिर्फ एक चम्मच से फ्रिज से बदबू को दूर कैसे कर सकते हैं।
image

फ्रिज में जितनी चीजें होती हैं, उनकी बदबू फ्रिज अब्सॉर्ब कर लेता है। इसके कारण फ्रिज खोलते ही अजीब-सी महक आ सकती है। अगर फ्रिज को समय पर साफ न किया जाए, तो फिर यह बदबू कमरे में फैल सकती है। थोड़ी-सी गर्मी बढ़ते ही यह बदबू बढ़ सकती है, इसलिए जरूरी है कि आप फ्रिज को समय-समय पर साफ करें और उसे डियोड्राइज करते रहें।

फ्रिज से इस बदबू दूर करने के लिए आपको तरह-तरह के प्रोडक्ट्स से फ्रिज की सफाई करने की आवश्यकता नहीं है, आप चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, एक चम्मच चाय पत्ती फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

इस लेख में हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप चाय पत्ती का इस्तेमाल बदबू को दूर करने के लिए कर सकेंगे। आप भी इन्हें आजमाकर जरूर देखिएगा।

चाय की पत्तियों को रखने का सबसे आसान तरीका

how to keep tea leaves in fridge to remove odour

चाय की पत्तियां फ्रिज में गंध हटाने का एक प्राकृतिक उपाय हैं। एक छोटी कटोरी या मलमल के बैग में एक चम्मच सूखी चाय की पत्तियां डालें और उसे फ्रिज में किसी भी कोने में रख दें। चाय की पत्तियां अपने प्राकृतिक गुणों के कारण गंध को सोखने में सक्षम होती हैं। यह तरीका न केवल गंध को खत्म करता है, बल्कि फ्रिज को रिफ्रेशिंग बनाता है।

आप इसे नियमित रूप से बदल सकते हैं ताकि फ्रिज में ताजगी बनी रहे। यह एक सस्ता और असरदार उपाय है, खासकर उन स्थितियों में जब आपके फ्रिज में मजबूत गंध होती है, जैसे मांस, मछली या फल-सब्जी की बदबू।

चाय की पत्तियां और बेकिंग सोडा

चाय की पत्तियों और बेकिंग सोडा का मिश्रण फ्रिज में गंध को खत्म करने में बेहद कारगर है। एक छोटे कंटेनर में चाय की पत्तियों को बेकिंग सोडा के साथ मिला लें और उसे फ्रिज में रख दें। बेकिंग सोडा गंध को बेअसर करने के लिए जाना जाता है, और चाय की पत्तियां उसे सोखने में मदद करती हैं। यह मिश्रण खराब गंध को पूरी तरह से हटाता है और फ्रिज को ताजगी से भर देता है।

कई बार फ्रिज में खाने की चीजों से नमी बन जाती है। बेकिंग सोडा अतिरिक्त नमी को भी अवशोषित करता है। हर 7-10 दिन में इस मिश्रण को बदलना न भूलें, ताकि यह अधिक प्रभावी रहे।

इसे भी पढ़ें: Refrigerator Cleaning: फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए लें इन ट्रिक्स की मदद

इस्तेमाल किए गए टी- बैग्स

keep used tea bags to remove odour

अगर आपके पास चाय बनाने के बाद इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स हैं, तो आप उन्हें फ्रिज में रखने से भी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। सबसे पहले, टी-बैग्स को ठंडा होने दें और फिर उन्हें फ्रिज में रख दें। टी बैग्स किसी भी तरह की गंध को अवशोषित कर लेते हैं और खराब बदबू को खत्म कर देते हैं।

यह तरीका खासकर छोटे फ्रिजों में प्रभावी होता है। आप इसका इस्तेमाल हर बार चाय बनाने के बाद कर सकते हैं, जिससे फ्रिज में ताजगी बनी रहे।

चाय की पत्तियां और चारकोल

अगर आप चाहते हैं कि गंदी बदबू को जल्दी दूर किया जाए, तो चाय की पत्तियों और एक्टिवेटेड चारकोल का मिश्रण एक बेहतरीन तरीका है। एक्टिवेटेड चारकोल न केवल नमी को अवशोषित करता है, बल्कि गंध को भी सोखता है। चाय की पत्तियों के साथ इस मिश्रण को एक कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें।

चारकोल का उपयोग गंध को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है और चाय की पत्तियां इसे अवशोषित करने के लिए काम करती हैं। इस मिश्रण को हर महीने बदलते रहना चाहिए।

फ्रीजर में ताजी चाय की पत्तियां रखें

फ्रीजर में गंध की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ताज़ी या सूखी चाय की पत्तियां एक प्रभावी उपाय हैं। इन पत्तियों को एक छोटे पाउच में डालकर अपने फ्रीजर में लटका दें। यह चाय की पत्तियां फ्रीजर की गंध को अवशोषित करती हैं और उसे ताजगी से भर देती हैं।

चाय की पत्तियों के प्राकृतिक गुण न केवल गंध को समाप्त करते हैं, बल्कि फ्रीजर में मौजूद नमी को भी नियंत्रित करते हैं। इसे लगाने के बाद, आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आपके फ्रीजर से किसी भी प्रकार की गंध की समस्या हल हो जाएगी।

चाय की पत्तियां और नींबू का रस

DIY tea leaves refrigerator deodorizer

एक और सरल तरीका है कि आप चाय की पत्तियों में नींबू का रस मिलाएं और फ्रिज को साफ करने के बाद इसकी कटोरी को फ्रिज के एक कोने में रख दें। नींबू की लेमनी खुशबू फ्रिज से आ रही गंध को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है।

वहीं, चाय की पत्तियां गंध और नमी को प्रभावी रूप से सोख लेती हैं और फ्रिज को ताजगी से भर देती हैं। आप नींबू के जेस्ट को भी पत्तियों के साथ मिलाकर फ्रिज में रख सकते हैं। अगर आपके फ्रिज में अक्सर बदबू आती है, तो आप इस ट्रिक को रोजाना आजमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्रिज में आ रही तेज स्मेल,इस एक ब्रेकफास्ट डिश से मिनटों में करें दूर

चाय की पत्तियां और संतरे का छिलका

orange-peel-tea-leaves-in-fridge-to-remove-odour

चाय की पत्तियों और सूखे संतरे के छिलकों का कॉम्बिनेशन गंध को खत्म करने के लिए एक अन्य शानदार तरीका है। यह बिल्कुल नींबू के जैसे काम करता है। एक जालीदार बैग में चाय की पत्तियां और सूखे संतरे के छिलके डालकर फ्रिज में रख दें। संतरे का छिलका गंध को बेअसर करने के साथ-साथ सिट्रसी खुशबू फ्रिज में फैलाएगा।

चाय की पत्तियां इसके साथ मिलकर गंध को सोख लेती हैं और फ्रिज को ताजगी से भर देती हैं। यह तरीका फ्रिज को न केवल साफ रखता है, बल्कि उसमें ताजगी भी बनाए रखता है। इस मिश्रण को हर कुछ दिन में बदलने से गंध की समस्या नहीं रहेगी।

फ्रिज की बदबू से निजात पाने के लिए इन ट्रिक्स को आजमाना बेहद आसान और किफायती तरीका है। हमें उम्मीद है कि यह ट्रिक्स आपको पसंद आएंगी। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP