किचन घर का वह हिस्सा होता है, जहां दिनभर खाना पकता है। इसलिए स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू पूरे घर में में फैलती है। लेकिन इसके साथ-साथ किचन में बनने वाला तेल, मसाले और भाप से निकलने वाला धुआं मिलकर एग्जॉस्ट फैन पर एक मोटी और चिपचिपी परत बना देते हैं। यह परत न सिर्फ देखने में गंदी लगती है, बल्कि धीरे-धीरे एग्जॉस्ट फैन हल्का चलने लगता है।
अगर आप बार-बार एग्जॉस्ट फैन को साफ करते-करते परेशान हो गए हैं या हर बार स्क्रबर और केमिकल से रगड़-रगड़ कर सफाई करते हैं, तो अब समय है कि आप फॉइल पेपर का इस्तेमाल करें। यह एक आसान और सस्ता तरीका है, जिससे आप एग्जॉस्ट फैन पर चिपचिपाहट जमने से बचा सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि फॉइल पेपर का सही इस्तेमाल कैसे करें और यह किस तरह आपके एग्जॉस्ट फैन को गंदगी से बचा सकता है।
क्यों होती है एग्जॉस्ट फैन पर चिपचिपाहट?
किचन में जब हम तले-भुने या मसालेदार व्यंजन बनाते हैं, तो उससे निकलने वाला तेल और धुआं हवा के साथ मिलकर एग्जॉस्ट फैन में चिपकने लगता है। धीरे-धीरे यह ग्रीस जमने लगता है और फैन पर मोटी परत बन जाती है।
यह परत इतनी मजबूत होती है कि इसे साफ करने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फॉइल पेपर का इस्तेमाल करके आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
फॉइल पेपर क्या होता है और यह कैसे मददगार है?
फॉइल पेपर एल्यूमीनियम से बना एक पतला और चमकदार पेपर होता है, जिसे आमतौर पर खाना ढकने या बेकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यही फॉइल पेपर आपकी किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए भी एक बेहतरीन उपाय हो सकता है।
फॉइल पेपर में ग्रीस और चिपचिपाहट को रोकने की होती है। अगर आप इसे एग्जॉस्ट फैन के ऊपर या ब्लेड्स पर लगा देते हैं, तो यह तेल और ग्रीस को फैन तक पहुंचने से रोकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब फॉइल पेपर गंदा हो जाए, तो उसे हटाकर नया फॉइल पेपर लगा देना बहुत आसान होता है।
एग्जॉस्ट फैन पर फॉइल पेपर कैसे लगाएं?
अब सवाल यह है कि फॉइल पेपर को एग्जॉस्ट फैन पर कैसे लगाएं, ताकि यह लंबे समय तक टिक सके और सफाई करना आसान हो। तो आइए विस्तार से जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप फैन को साफ करने के तरीका-
- सबसे पहले एग्जॉस्ट फैन को पूरी तरह से साफ करें।साफ करने के लिए आप गर्म पानी, बेकिंग सोडा और लिक्विड डिश वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें, उसमें बेकिंग सोडा और लिक्विड डिश वॉश डालें।फिर इस मिश्रण से एग्जॉस्ट फैन को अच्छे से साफ करें।
- अब एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड्सपर फॉइल पेपर लपेटें।ध्यान रखें कि फॉइल पेपर पूरी तरह ब्लेड्स को कवर करे।अगर ब्लेड्स पर पहले से तेल या चिपचिपाहट हो, तो वह फॉइल पेपर पर चिपकेगी और फैन गंदा नहीं होगा।
फॉइल पेपर को लगाने का हैक
फैन साफ करते वक्त अगर आपको लग रहा है कि फॉइल पेपर अपनी जगह से हट रहा है, तो इसे टेप की मदद से ब्लेड्स पर अच्छी तरह से चिपका दें। इससे यह लंबे समय तक टिका रहेगा और आपकी सफाई का काम कम हो जाएगा।
जब आप देखेंगे कि फॉइल पेपर बहुत ज्यादा गंदा हो गया है। अगर इसपर चिपचिपाहट जम गई है, तो इसे फटाफट हटाकर नया फॉइल पेपर लगा दें। इससे आपका एग्जॉस्ट फैन हमेशा चमकता हुआ दिखेगा और सफाई करने की झंझट भी नहीं रहेगी।
फॉइल पेपर इस्तेमाल क्यों करें?
अब आप सोच रहे होंगे कि फॉइल पेपर का इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं? तो चलिए आइएइस लेख में विस्तार से जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से फैन को कैसे साफ किया जा सकता है।
- जब एग्जॉस्ट फैन पर फॉइल पेपर लगा होता है, तो ग्रीस और तेल फैन पर नहीं जमता बल्कि फॉइल पेपर पर चिपकता है।
- फॉइल पेपर आपकी मेहनत को बचाता है और एग्जॉस्ट फैन को हमेशा नया और चमकदार बनाए रखता है।
- फॉइल पेपर बेहद सस्ता होता है और इसे बार-बार बदलने में ज्यादा खर्च नहीं आता।
- आपको बार-बार स्क्रबर और केमिकल से एग्जॉस्ट फैन को रगड़ने की जरूरत नहीं होगी।
- यह सबसे बड़ा फायदा है कि ग्रीस सीधे फॉइल पेपर पर चिपकेगा और फैन साफ रहेगा।
ये टिप्स भी आएंगे काम
- आप एग्जॉस्ट फैन के बाहर के हिस्से पर भी फॉइल पेपर लगा सकते हैं, ताकि वहां भी ग्रीस जमा न हो।
- लगभग हर 2-3 महीने में फॉइल पेपर बदल लें, ताकि आपका फैन हमेशा साफ दिखे।
- फॉइल पेपर को ज्यादा टाइट लपेटने की जरूरत नहीं है, बस हल्के हाथों से कवर करें।
अब आपको बार-बार एग्जॉस्ट फैन को साफ करने की जरूरत नहीं होगी और न ही ग्रीस और चिपचिपाहट से परेशान होना पड़ेगा। फॉइल पेपर का यह आसान और सस्ता टिप्स आपके किचन को साफ-सुथरा बनाए रखें और आपका समय भी बचेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों