-1741434307394.webp)
होली का लॉन्ग वीकेंड घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए बेहतरीन मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो एडवेंचर और प्रकृति का मजा लेना चाहते हैं। अगर आप भी इस होली को खास बनाना चाहते हैं और कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में दोस्तों या परिवार के साथ हाइकिंग और ट्रेकिंग प्लान कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है, इन्हीं में से एक चालाल विलेज भी है।
जी हां, हिमाचल प्रदेश का चालाल विलेज अपनी खूबसूरत घाटियों, बर्फीली चोटियों और हरे-भरे जंगलों के लिए मशहूर है। यह जगह हर ट्रैवलर का मन मोह लेती है और वीकेंड ट्रिप के लिए भी परफेक्ट है। क्योंकि, यहां पहुंचना आसान और ठहरने व खाने-पीने का भी ज्यादा खर्च नहीं आता है। अगर आप हिमाचल प्रदेश के चालाल विलेज घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो 7 से 10 हजार में आपका ट्रिप हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश के चालाल विलेज कैसे पहुंचा जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश के पार्वती घाटी में स्थित खूबसूरत चालाल विलेज हवाई जहाज, ट्रेन या सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं अलग-अलग माध्यमों से चालाल विलेज कैसे पहुंचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सुकून के पल बिताने के लिए बेस्ट है कसोल, फ्रेंड्स-फैमिली ही नहीं...सोलो ट्रिप के लिए भी है परफेक्ट
चालाल विलेज में ठहरने के लिए आपको होस्टल, होम स्टे से लेकर होटल मिल जाएंगे। ऐसे में आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार स्टे प्लान कर सकते हैं। अगर आप चालाल विलेज में स्टे नहीं करना चाहते हैं, तो कसोल में भी कई होटल, होस्टल और होम स्टे हैं।

इसे भी पढ़ें: सुकून के पल बिताने के लिए बेस्ट है कसोल, फ्रेंड्स-फैमिली ही नहीं...सोलो ट्रिप के लिए भी है परफेक्ट
चालाल विलेज जाने के लिए ऐसे तो कोई भी मौसम परफेक्ट हो सकता है। लेकिन, अगर आप होली के पास हिमाचल प्रदेश के इस गांव को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यह परफेक्ट हो सकता है। क्योंकि, इस समय न ज्यादा ठंड का मौसम है और न ही ज्यादा गर्मी। इसके अलावा इस समय आपको हिमालय की चोटियां बर्फ से ढकी भी दिखाई दे सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Open AI and Jagran.Com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।