होली के लॉन्ग वीकेंड पर हाइकिंग, ट्रैंकिंग के लिए हिमाचल की इस जगह की करें सैर...7 से 10 हजार में हो जाएगा ट्रिप

होली के लॉन्ग वीकेंड पर दोस्तों के साथ हाइकिंग और ट्रैकिंग का प्लान बन रहा है, तो हिमाचल प्रदेश के चलाल विलेज को एक्सप्लोर किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि चलाल विलेज का ट्रिप सस्ते में कैसे प्लान किया जा सकता है।  
how to reach chalal village

होली का लॉन्ग वीकेंड घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए बेहतरीन मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो एडवेंचर और प्रकृति का मजा लेना चाहते हैं। अगर आप भी इस होली को खास बनाना चाहते हैं और कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में दोस्तों या परिवार के साथ हाइकिंग और ट्रेकिंग प्लान कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है, इन्हीं में से एक चालाल विलेज भी है।

जी हां, हिमाचल प्रदेश का चालाल विलेज अपनी खूबसूरत घाटियों, बर्फीली चोटियों और हरे-भरे जंगलों के लिए मशहूर है। यह जगह हर ट्रैवलर का मन मोह लेती है और वीकेंड ट्रिप के लिए भी परफेक्ट है। क्योंकि, यहां पहुंचना आसान और ठहरने व खाने-पीने का भी ज्यादा खर्च नहीं आता है। अगर आप हिमाचल प्रदेश के चालाल विलेज घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो 7 से 10 हजार में आपका ट्रिप हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश के चालाल विलेज कैसे पहुंचा जा सकता है।

कैसे पहुंच सकते हैं चालाल विलेज?

हिमाचल प्रदेश के पार्वती घाटी में स्थित खूबसूरत चालाल विलेज हवाई जहाज, ट्रेन या सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं अलग-अलग माध्यमों से चालाल विलेज कैसे पहुंचा जा सकता है।

how to reach chalal village

  • हवाई जहाज: अगर आप चालाल विलेज हवाई जहाज से जाना चाहते हैं, तो कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट तक ही आपको यह सर्विस मिलेगी। भुंतर एयरपोर्ट से कसोल के लिए आप टैक्सी या बस ले सकते हैं। कसोल से हिमाचल प्रदेश का चालाल विलेज महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है, इसके लिए आप पैदल या टैक्सी सर्विस ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सुकून के पल बिताने के लिए बेस्ट है कसोल, फ्रेंड्स-फैमिली ही नहीं...सोलो ट्रिप के लिए भी है परफेक्ट

  • ट्रेन: वहीं आप ट्रेन से चालाल विलेज का सफर करना चाहते हैं, तो आपको जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन से भी कसोल के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं।

  • सड़क मार्ग: अगर आप दिल्ली से चालाल विलेज का सफर शुरू करते हैं, तो आपको यहां से डायरेक्ट कसोल के लिए बस मिल जाएगी। कसोल बस स्टैंड पर उतरने के बाद आप चालाल विलेज के लिए टैक्सी ले सकते हैं या फिर पैदल भी जा सकते हैं।

  • कसोल से चालाल विलेज का पैदल का रास्ता पार्वती नदी पर बने पुल, पगडंडी और देवदार के पेड़ के जंगल से होकर गुजरता है। ऐसे में यह सफर भी किसी एडवेंचर से कम नहीं है।

कहां ठहरे?

चालाल विलेज में ठहरने के लिए आपको होस्टल, होम स्टे से लेकर होटल मिल जाएंगे। ऐसे में आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार स्टे प्लान कर सकते हैं। अगर आप चालाल विलेज में स्टे नहीं करना चाहते हैं, तो कसोल में भी कई होटल, होस्टल और होम स्टे हैं।

चालाल विलेज में क्या करें?

what to do in chalal village

  • कैंपिंग: चालाल विलेज कैंपिंग के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां आप कैंपिंग के साथ नेचर का मजा भी ले सकते हैं। जी हां, कैंपिंग में रात को खुले आसमान के नीचे बॉनफायर के साथ तारों को निहारने में एक अलग ही सुकून मिलता है।

  • नेचर वॉक: शहर की भीड़भाड़ और शोर-शराबे से दूर चालाल विलेज में आप प्रकृति का मजा ले सकते हैं। अगर आप नेचर लवर हैं तो घने जंगल की सैर और शांत वातावरण में कब दो-तीन दिन की छुट्टी निकल जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा।


इसे भी पढ़ें: सुकून के पल बिताने के लिए बेस्ट है कसोल, फ्रेंड्स-फैमिली ही नहीं...सोलो ट्रिप के लिए भी है परफेक्ट

कब जाएं चालाल विलेज?

चालाल विलेज जाने के लिए ऐसे तो कोई भी मौसम परफेक्ट हो सकता है। लेकिन, अगर आप होली के पास हिमाचल प्रदेश के इस गांव को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यह परफेक्ट हो सकता है। क्योंकि, इस समय न ज्यादा ठंड का मौसम है और न ही ज्यादा गर्मी। इसके अलावा इस समय आपको हिमालय की चोटियां बर्फ से ढकी भी दिखाई दे सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Open AI and Jagran.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP