herzindagi
gaming inspired getaways by pubg bgmi cod and gta

गेम लवर्स के लिए परफेक्ट ट्रिप हैं ये जगहें, यहां जाकर महसूस करें PUBG, BGMI और COD की रियल लाइफ वाइब

PUBG, BGMI Gaming Places: गेम लवर्स को सिंपल जगहों पर जाना पसंद नहीं होता। उन्हें रोमांचक और कुछ एडवेंचर वाली जगहों घूमना अच्छा लगता है। ऐसे लोग जिन जगहों को बार-बार देखते हैं, वैसी ही जगहों के बारे में सर्च भी करते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-30, 16:23 IST

Gaming Inspired Places: दुनिया भर में ऑनलाइन गेम लवर्स की कोई कमी नहीं है। आज के इस समय में एक से एक ऑनलाइन गेम्स और वीडियो गेम्स आ चुके हैं, जिसपर लोग अपना घंटों समय बिताते हैं। ऐसे में गेम लवर्स अगर दिन भर टीवी या फोन के आगे बैठे रहेंगे, तो इससे उनके दिमाग पर काफी असर पड़ता है। इसलिए, ऐसे लोगों को समय-समय पर कहीं घूमने का प्लान बनाना चाहिए। लेकिन अगर आपका घूमने में मन नहीं लगता है, तो परेशान न हो। क्योंकि, गेम लवर्स के लिए हम उनकी पसंद की ही जगहें खोज कर लेकर आए हैं। इन जगहों पर घूमना आपको पसंद आएगा, क्योंकि यहां का नजारा आपको आपके गेम्स की तरह ही लगेगा।

डेथ स्ट्रैंडिंग गेम लवर्स यहां जाएं

  • डेथ स्ट्रैंडिंग गेम लवर्स अगर गेम में नजर आ रहे खूबसूरत नजारों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो उन्हें यूरोप के आइसलैंड जाना होगा।
  • यह गेम आइसलैंड से प्रेरित होकर बनाया गया है।
  • इस गेम के निर्माता हिदेओ कोजिमा (Hideo Kojima) ने इसमें आइसलैंड की खूबसूरती दिखाने की कोशिश की है।

pubg bgmi cod and gta gaming inspired getaways

असैसिन्स क्रीड गेम लवर्स यहां जाएं (Assassin’s Creed Game)

  • इस वीडियो गेम में दिखाई दे रहे नजारों को देखकर लगता है कि इसे रोम और एम्स्टर्डम से प्रेरित होकर बनाया गया है। क्योंकि, इसमें काफी हद तक नजारे असल जिंदगी की लोकेशन्स से मिलते हुए लगते हैं।
  • इस एक्शन-एडवेंचर गेम है, इसलिए एडवेंचर प्रेमियों को यहां घूमने जाना पसंद आएगा।
  • इसे यूबी सॉफ्ट क्यूबेक (Ubisoft Quebec) द्वारा तैयार किया गया था।
  • गेम से मिलती हुई जगहें- रोम में आपको कोलोसियम, पैंथियन और कासेल सेंट एंजेलो गेम में भी मिलती-जुलती लगेगी।

Assassin’s Creed Game

फोर्जा होराइजन सीरिज

  • यह एक रेसिंग गेम है। बाइक और कार लवर्स को यह गेम ज्यादा पसंद आती है। लेकिन इस गेम में दिखाए गए नजारे, लोगों को मेक्सिको, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के लगते हैं।
  • इन गेम्स के बैकग्राउंड लोकेशंस इतने रियल लगते हैं कि इसे फीचर किया गया है, सोचना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें- एडवेंचर लवर हैं तो इन हिल स्टेशन पर बिताएं अपना वीकेंड

 

gaming inspired getaways by pubg bgmi cod and gtaे

घोस्ट ऑफ त्सुशिमा (Ghost of Tsushima)

यह विडियो भी देखें

  • इस गेम का नजारा जापान का लगता है। ऐसा लगता है कि इस गेम में जापान का त्सुशिमा द्वीप दिखाया गया है। यह बिलकुल मिलता जुलता लगता है।
  • इस गेम में पुराने जापान की सुंदरता और संस्कृति को दिखाने की कोशिश की गई है।

इसे भी पढ़ें- भारत की इन झरने वाली जगहों पर ट्रेकिंग का मजा हो जाएगा दोगुना, बारिश में पार्टनर के साथ जा सकती हैं आप

 

Ghost of Tsushimaे

गेमिंग इन्सपायर्ड प्लेसिस क्यों सर्च कर रहे हैं लोग?

एक रिपोर्ट से यह पता चला है कि भारत में हजारों लोग ऐसे हैं, जो गेम में दिखाई जा रही जगहों पर घूमने के बारे में सर्च करते हैं। वह असली दुनिया में भी वैसी ही जगहें घूमने का प्लान करते हैं। इसी चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि लोग 'गेमी-वेकेशन' यानी गेम्स से प्रेरित जगहों पर घूमने की जगहें खोजी जा रही हैं। वह अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ गेम्स में दिखने वाली जगहों की तरह कोई लोकेशन पर जाना चाहते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- gaming official websites

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।