Geological wonders: ये हैं भारत के 5 सबसे पुराने फॉसिल पार्क, बच्चों के साथ जाएं घूमने

फॉसिल्स या जीवाश्म पार्क उन्हें कहते हैं, जहां हजारों सालों पुराने खुदाई से निकले अवशेषों को सहेज कर रखा जाता है। देश-विदेश में आपको ऐसे कई फॉसिल पार्क देखने को मिल जाएंगे। ये जीवाश्म प्राचीन कालों में किसी जगह की जलवायु और भौगोलिक स्थिति की जानकारी के बारे में बताते हैं।

 

oldest fossil parks of india where you should visit

फॉसिल्स पार्क एक ऐसी जगह है, जहां आपके बच्चे ही नहीं बल्कि आप भी बहुत कुछ सीख पाएंगे। फॉसिल्स के बारे में सुनना और जानना हर किसी को एक रोमांचक अनुभव देता है। आज तक आपने भारत के कई फॉसिल्स पार्क के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको भारत के सबसे पुराने फॉसिल पार्क के बारे में सुना है।

आज के इस हम इन फॉसिल्स पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जहां आप अपने बच्चों के साथ वीकेंड पर घूमने जरूर जाएं। बच्चों को यह जगह बहुत पसंद आएगी।

सलखन फॉसिल पार्क

dinosaur fossil park in india

इस पार्क को सोनभद्र फॉसिल्स पार्क के नाम से भी जाना जाता है। 1933 में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा यहां जीवाश्म की खोज की गई थी। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित इस सलखन फॉसिल पार्क में 150 करोड़ साल पहले के अवशेष पाए गए थे। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित यह जगह तकरीबन 24 हेक्टेयर में फैली हुई है।

मंडला प्लांट फॉसिल पार्क

best fossil parks of india

मध्य प्रदेश में शाहपुरा के पास स्थित यह पार्क 270 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इस पार्क में 40 मिलियन से 150 मिलियन वर्ष पुराने पौधों के जीवाश्म रखे गये है। यह डिंडोरी जिले के शाहपुरा से 14 किमी दूरी पर स्थित है। यहां

यनासोर के अंडों के जीवाश्म समेत कई पेड़-पौधों के जीवाश्म रखे गए हैं।

इसे भी पढ़ें- असम के मानस नेशनल पार्क में जीप सफारी करने जा रहे हैं, जानें 1 घंटे के लिए कितने रुपये देने होंगे

तिरुवक्कराई फॉसिल पार्क

तमिलनाडु के विल्लुपुरम के तिरुवक्कराई गांव में यह पार्क स्थित है। यहां लगभग 20 मिलियन वर्ष पुराने लकड़ी के जीवाश्म मिले थे। पार्क में 200 पेट्रीफाइड लकड़ी के फॉसिल्स सहेज कर रखे गए हैं।

घुघवा राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान

मध्यप्रदेश के गांव में डिंडोरी से 70 किमी दूर स्थित है। 75 एकड़ भूमि के क्षेत्र में यह फैला हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां मौजूद फॉसिल 65 मिलियन साल से भी अधिक पुराने हैं।

इसे भी पढ़ें- एक या दो नहीं, भारत के इन चार फॉसिल पार्क के बारे में जानिए

इंद्रोदा डायनासोर और फॉसिल पार्क

oldest fossil parks of india

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में साबरमती नदी के दोनों किनारों पर फैला हुआ यह पार्क बच्चों के साथ जाने के लिए बेस्ट है। यह 400 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां आपको समुद्री स्तनधारियों के विशाल कंकाल भी देखने को मिलेंगे। यहां डायनासोर के जीवाश्म अवशेष सहेज कर रखे गए हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP