बिहार में स्थित इन शिवालयों का दर्शन करने आप भी पहुंचें, हर मुराद होती है पूरी

Top Shiva Temples In Bihar: अगर आप भी शिव भक्त हैं, तो बिहार में मौजूद इस फेमस और पवित्र शिवालयों में जल अर्पित करने आपको भी पहुंचना चाहिए। हर मुराद होगी पूरी।

famous shiva temples in bihar

Famous Shiv Mandir In Bihar: सावन का महीना शुरू हो चुका है। सावन के महीने में शिव भक्त शिवालय में पहुंचकर पूजा-पाठ के साथ-साथ भगवान पर जल भी अर्पित करते हैं।

देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार के लोग भी सावन में फेमस और पवित्र शिव मंदिरों में दर्शन और जल अर्पित करने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवालय में कुछ अधिक भक्तों की भीड़ मौजूद रहती है।

ऐसे में अगर आप भी सावन के पावन महीने में भगवान शिव का दर्शन करना चाहते हैं, तो बिहार में मौजूद इन प्रसिद्ध और पवित्र शिवालय में दर्शन करने पहुंच सकते हैं। यहां दर्शन मात्र से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है।

उगना महादेव मंदिर (Ugna Mahadev Temple)

Ugna Mahadev Temple

बिहार में स्थित सबसे प्रसिद्ध और पवित्र शिव मंदिर का जिक्र होता है, तो उगना महादेव मंदिर का नाम जरूर लिया जाता है। इस पवित्र मंदिर के बारे में मान्यता है कि भगवान खुद यहां पधारे थे। मिथक है कि भगवान एक साधू के रूप में पहुंचने थे, लेकिन एक संत से उन्हें पहचान लिया और बाद में भगवान शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए।

उगना महादेव मंदिर में हर समय भक्तों के भीड़ मौजूद रहती हैं। खासकर सोमवार, महाशिवरात्रि और सावन के महीन में लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। सावन के महीने में मंदिर के आसपास मेला भी लगता है।

  • पता-भवानीपुर, मधुबनी
  • दर्शन का समय-सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक

अजगैबीनाथ मंदिर (Ajgaivinath Temple)

Ajgaivinath Temple

शायद आपको मालूम होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि सावन के महीने में लाखों भक्त बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर देवघर जल अर्पित करने पहुंचते हैं। अजगैबीनाथ मंदिर भी बिहार के सुल्तानगंज में ही मौजूद है।(भारत में स्थित अद्भुत मंदिर)

अजगैबीनाथ मंदिर ग्रेनाइट पत्थर की विशाल चट्टान पर मौजूद है। मंदिर के हर तरह हरियाली ही हरियाली है जो प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाते हैं। मिथक है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से दर्शन के लिए पहुंचता है उसकी सभी मुराद पूरी हो जाती है। यहां आप गंगा किनारे घूम भी सकते हैं।

  • पता-सुल्तानगंज
  • दर्शन का समय-सुबह 6 बजे से रात 7 बजे तक

ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर (Brahmeshwar Nath Mandir)

Brahmeshwar Nath Mandir

बिहार के साथ-साथ झारखंड में मौजूद फेमस और पवित्र शिव मंदिर का नाम लिया जाता है तो उस लिस्ट में ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का नाम जरूर शामिल रहता है। कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग सैकड़ों वर्ष पुराना है।

आपको बता दें कि ब्रह्मपुर का मतलब संस्कृत में 'ब्रह्मा का शहर' होता है, इसलिए इस मंदिर को भी ब्रह्मपुर के नाम से रखा गया है। सोमवार, महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां लाखों शिव भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

  • पता-बक्सर, बिहार
  • दर्शन का समय-सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक

बाबा गरीब नाथ (Baba Garib Nath)

Baba Garib Nath

बिहार में स्थित बाबा गरीब नाथ एक ऐसा मंदिर है, जहां बिहार के हर जिले से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि एक दिन एक व्यक्ति पीपल का पेड़ काट रहा था। पीपल काटते समय उसने देखा कि पेड़ से खून निकल रहा है और उसी स्थान पर एक शिवलिंग देखा। इसके बाद स्थानीय जमींदार ने वहां मंदिर बनावा दिया।(बिहार के बेहद फेमस मंदिर)

आपको बता दें कि बाबा गरीब नाथ मंदिर को बिहार का देवघर भी बोला जाता है। इसलिए यहां सावन के महीने में भी हर दिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सोमवार को जल अर्पित करने के लिए लाखों भक्त पहुंचते हैं।

  • पता-मुजफ्फरपुर, बिहार
  • दर्शन का समय-सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर 2.30 बजे से रात 8 बजे तक।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बिहार का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

    विराट् रामायण मंदिर