Famous Ghats In Varanasi: उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी देश का एक चर्चित शहर है। वाराणसी हिन्दुओं के लिए बहुत ही खास तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां देश के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं।
वाराणसी में कई लोग मुक्ति और शुद्धिकरण लिए पहुंचते हैं। इस खूबसूरत शहर में स्थित प्राचीन और पवित्र मंदिर का दर्शन करने हर महीने लाखों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
वाराणसी शहर जिस तरह अपनी खूबसूरती और विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह घाट के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। जी हां, वाराणसी में एक से एक चर्चित और पवित्र घाट मौजूद हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको वाराणसी में मौजूद कुछ ऐसे घाटों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां संस्कार करने से लेकर डुबकी लगाने मात्र से लोगों के सभी पाप धुल जाते हैं।
वाराणसी में स्थित सबसे पवित्र और चर्चित घाट के बारे में जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले अस्सी घाट का ही नाम लेते हैं। वाराणसी में पहुंचने वाले लगभग हर पर्यटक सबसे पहले अस्सी घाट ही पहुंचते हैं।
अस्सी घाट के बारे में कहा जाता है कि गंगा नदी के संगम पर स्थित यह काशी की प्राचीनता को दर्शाता है। इस घाट के किनारे स्थित भगवान का मंदिर भक्तों के लिए काफी पवित्र है। अस्सी घाट के किनारे होने वाली गंगा आरती हर दिन हजारों भक्तों को आकर्षित करती है। इस घाट के किनारे से वाराणसी की खूबसूरती को निहार सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Personal Experience: पार्टनर के साथ पहली बार वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो इन टिप्स एंड ट्रिक्स को जरूर फॉलो करें
अस्सी घाट को एक्सप्लोर करने के बाद अब आप दशाश्वमेध घाट के किनारे पहुंच सकते हैं। दशाश्वमेध घाट यहां का एक बहुत ही खास स्थान है जो अपनी आध्यात्मिकता के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध माना जाता है।
दशाश्वमेध घाट के बारे में यह मान्यता है कि इस जगह भगवान ब्रह्मा ने अश्वमेध यज्ञ किया था, जिसमें उन्होंने 10 घोड़ों की बलि दी थी। इस घाट के किनारे कई तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं। घाट के किनारे होने वाली गंगा आरती में शामिल होना काफी शुभ कार्य माना जाता है। इस घाट में डुबकी लगाना भी पवित्र कार्य माना जाता है।
वाराणसी में गंगा नदी के तट पर स्थित मणिकर्णिका घाट कई कारणों की वजह पूरे भारत प्रसिद्ध स्थल माना जाता है। जी हां, मणिकर्णिका घाट को अंतिम संस्कार के लिए एक शुभ स्थान माना जाता है। इसे मुक्ति घाट के नाम से भी जाना जाता है।
मणिकर्णिका घाट को जीवन के प्रवेश द्वार के रूप में भी माना जाता है। इसलिए यहां आपको हर समय पर्यटक घूमते हुए दिखाई दे देंगे। मणिकर्णिका घाट के किनारे आप नौका विहार का भी आनंद उठा सकते हैं। इस घाट में डुबकी लगाना काफी पवित्र कार्य माना जाता है।
वाराणसी की सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगह की बात होती है, तो पंचगंगा घाट का नाम जरूर शामिल रहता है। जी हां, इस घाट की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि वाराणसी घूमने वाला पर्यटक यहां जरूर पहुंचता है।
इस घाट के बारे में कहा जाता है शरद पूर्णिमा की रात डुबकी लगाने से धन की कमी दूर होती है, इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन यहां लाखों भक्त डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। घाट की सीढ़ियों पर मौजूद मठ और मंदिर पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। कहा जाता है कि यहां कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक पंचगंगा स्नान का मेला भी लगता है।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन प्रसिद्ध मंदिरों में पुरुषों को बिना धोती के नहीं मिलती है एंट्री
वाराणसी में मौजूद अन्य कई घाटों को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- राजेंद्र प्रसाद घाट और आदि केशव घाट के किनारे आप सुकून का पल बिता सकते हैं। यहां आप नौका विहार का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks,freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।