उज्जैन जा रहे हैं तो इन प्रसिद्ध देवी मंदिरों का दर्शन करना न भूलें, चैत्र नवरात्रि में हर मन्नत होगी पूरी

Ujjain Famous Temples: अगर आप भी उज्जैन में महाकाल मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैं, तो मंदिर के आसपास में स्थित इन प्रसिद्ध देवी मंदिरों का दर्शन करना न भूलें। चैत्र नवरात्रि में हर मुराद होगी पूरी।
image

Famous Devi Temples Near Mahakaleshwar: मध्य प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र नगरी का जिक्र होता है, तो उज्जैन का नाम जरूर लिया जाता है। उज्जैन, जिसे पूरा हिंदुस्तान महाकाल की नगरी के नाम से जानता है।

उज्जैन, मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां हर दिन हजारों की संख्या में शिव भक्त महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं। महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

भक्त जब उज्जैन में आते हैं, तो सिर्फ महाकालेश्वर मंदिर का ही दर्शन करके वापस लौट जाते हैं, लेकिन आसपास में स्थित प्रसिद्ध और पवित्र देवी मंदिरों का दर्शन करना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको महाकालेश्वर मंदिर के आसपास में स्थित कुछ प्रसिद्ध देवी मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां चैत्र नवरात्रि के शुभ मौके पर पहुंच सकते हैं।

हरसिद्धि मंदिर (Harsiddhi Temple)

Harsiddhi Temple

महाकालेश्वर मंदिर के आसपास में स्थित सबसे प्रसिद्ध और पवित्र देवी मंदिर का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले हरसिद्धि मंदिर का ही नाम लेते हैं। हरसिद्धि मंदिर को माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।

हरसिद्धि मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता है कि यहां माता सती की कोहनी गिरी थी। कहा जाता है कि यहां जो भी सच्चे मन से पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इसलिए चैत्र नवरात्रि में यहां हर दिन हजारों की संख्या में अपनी-अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं। हरसिद्धि मंदिर परिसर में आप चिंताहरण विनायक मंदिर, और 84 महादेव मंदिर का भी दर्शन कर सकते हैं।

  • दूरी- महाकालेश्वर मंदिर से हरसिद्धि मंदिर की दूरी करीब 600 मीटर है।

गढ़कालिका मंदिर (Gadkalika Temple)

गढ़कालिका मंदिर, उज्जैन के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध और पवित्र देवी मंदिर माना जाता है। गढ़कालिका मंदिर को देश में स्थित पवित्र 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।

गढ़कालिका मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता है कि यहां माता सती के होंठ गिरे थे। इस मंदिर को कई लोग 18 महाशक्ति पीठों में से भी एक मानते हैं। कहा जाता है कि महाकवि कालिदास इस मंदिर के उपासक रह चुके हैं। चैत्र नवरात्रि के मौके पर गढ़कालिका मंदिर का दर्शन करके भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

  • दूरी- महाकालेश्वर मंदिर से गढ़कालिका मंदिर की दूरी करीब 3.7 मीटर है।

चौबीस खंभा मंदिर (Chaubis Khamba Temple)

Chaubis Khamba Temple

उज्जैन में मौजूद चौबीस खंभा मंदिर, शहर का एक अनूठा और प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। इस प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण करीब 9वीं/10वीं शताब्दी के आसपास किया गया था। कई लोग इस मंदिर को छोटी माता और बड़ी माता के नाम से भी जानते हैं। इस मंदिर का नाम यहां स्थित 24 खम्बों पर पड़ता है।

चौबीस खंबा मंदिर में देवियां महालय और महामाया की पूजा होती है। यहां चैत्र नवरात्रि के मौके पर शहर के हर कोने से भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। नवरात्रि के मौके पर इस मंदिर को लाइटों से सजा दिया जाता है।

  • दूरी-महाकालेश्वर मंदिर से चौबीस खंभा मंदिर की दूरी करीब 500 मीटर है।

इन मंदिरों का भी दर्शन करें

famous devi temples in ujjain

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, गढ़कालिका मंदिर और चौबीस खंभा मंदिर के अलावा अन्य कई प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर मौजूद हैं, जहां आप चैत्र नवरात्रि में अपनी मुरादें लेकर पहुंच सकते हैं। जैसे-श्री द्वारकाधीश गोपाल मंदिर, काल भैरव मंदिर, नवग्रह शनि मंदिर, राम जनार्दन मंदिर और मंगलनाथ मंदिर भी जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@mptourism.com,holidify.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP