
दशहरा के दिन खासतौर पर रामलीला मैदानों, मेले और धार्मिक स्थलों पर भीड़ ज्यादा होती है। इस समय कई जगहों पर रामलीला, मेला और गरबा-डांडिया इवेंट्स शुरु हो गए हैं। ऐसे में लोग लोग अपनी गाड़ियों में, ऑटो या कैब से यहां पहुंचने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इन जगहों पर हजारों लोग जाते हैं इसलिए ट्रैफिक कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। दशहरा के समय न सिर्फ मुख्य सड़कें, बल्कि कई छोटी गलियाँ और बाजार भी ट्रैफिक जाम से भरे रहते हैं। इसलिए कुछ जगहों पर ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए बंद किया गया है। इसके साथ ही कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। ऐसे में अगर आपको जानकारी नहीं होगी, तो आप घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रह सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली में जारी हुई नई ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कहां सजाए गए हैं दुर्गा पूजा के खूबसूरत पंडाल, नवरात्रि में इन अलग-अलग जगहों पर दर्शन करने जा सकती हैं आप
अगर आप दशहरा मेला देखने आ रही हैं, तो पार्किंग का भी ध्यान रखना जरूरी है। आप सुनहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल, माधव दास पार्क और तिकोना पार्क के पास पार्किंग की सुविधा दी गई है। अगर आप ट्रैफिक से बचना चाहती हैं, तो आपको मेट्रो या बस से सफर करना फायदेमंद हो सकता है।
22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक यह बदलाव जारी रहेंगे। इस साल 2 अक्टूबर को दशहरा पड़ रहा है। लगभग 12 दिनों के लिए ट्रैफिक से बचने के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों से अपील की गई है कि पार्किंग में ही गाड़ी पार्क करें।
इसे भी पढे़ं- Delhi Famous Ramlila 2025: दिल्ली में कहां होता है रामलीला का सबसे बड़ा आयोजन? दोस्तों और परिवार के साथ देखने जा सकती हैं आप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।