सिर्फ 1850 रुपये में दिल्ली से लेह तक का सफर, ट्रिप में अटल टनल और केलांग का होगा दीदार

Delhi To Leh Ladakh Trip: लेह लद्दाख भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। अगर आप महंगे फ्लाइट टिकट की वजह से लेह लद्दाख नहीं जा सकती हैं, तो अब सिर्फ 1850 रुपये में दिल्ली से लेह घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकती हैं।
image

Delhi To Leh Ladakh By Road: लेह लद्दाख भारत के सबसे खूबसूरत और मनमोहक केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है। लेह लद्दाख में सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने पहुंचते हैं।

तारीख 17 जून, 2025, दिल्ली से लेह जाने के लिए फ्लाइट का किराया करीब 6 हजार और करीब 7 हजार वापस आने का किराया है। यानी फ्लाइट से जाने-आने में करीब 13 हजार का खर्च आएगा।

अगर आपसे यह बोला जाए कि 13 हजार तो बहुत दूर है, आप महज 1850 रुपये में दिल्ली से लेह तक का सफर कर सकती हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? जी हां, लेह लद्दाख घूमने वाले पर्यटक हिमाचल प्रदेश रोडवेज बस के माध्यम से दिल्ली से शानदार सफर का मजा लेते हुए लेह की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से लेह जाने वाली बस का समय

delhi to leh ladakh bus hrtc

इस आर्टिकल में सबसे पहले आपको यह बता दे कि दिल्ली से लेह जाने वाली हिमाचल प्रदेश रोडवेज बस कहां से और कितने बजे खुलती है। ऐसे में आपको बता दें कि दिल्ली से लेह जाने वाली बस दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से दोपहर 12:10 मिनट पर खुलती है, जो अगले दिन सुबह करीब 8 बजे के आसपास पहुंचती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 11 जून से ही शुरू है।

इसे भी पढ़ें:करीब 75 साल बाद खुली हिमाचल की अद्भुत जगह, यहां से चीन और तिब्बत की दिखेगी झलक

दिल्ली से लेह जाने वाली बस का किराया और दूरी

delhi to leh ladakh bus hrtc bus

दिल्ली से लेह जाने के लिए बस का किराया प्रति व्यक्ति करीब 1850 रुपये है। आपको यह भी बता दें कि बस के द्वारा दिल्ली से लेह जाने में करीब 30-32 घंटे का समय लगता है। दिल्ली से लेह की दूरी करीब 981 किमी है। दिल्ली से लेह तक जाने वाली यह बस पंजाब और हिमाचल प्रदेश की शानदार और अद्भुत जगहों से होती हुई लेह की वादियों में पहुंचती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्दियों के दिनों में यह बस सेवा बंद होती है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर बर्फ ही बर्फ जमी होती है। यह सफर सिर्फ गर्मियों में ही शुरू होता है।

दिल्ली से लेह जाने वाली का बस रूट

delhi to leh ladakh by road

दिल्ली कश्मीरी गेस्ट बस स्टैंड से बस दिल्ली-लेह बस खुलती है, तो सबसे पहले स्टॉप अंबाला है। अंबाला के बाद यह चंडीगढ़ होती हुई करीब 2-3 बजे रात को मनाली पहुंचती है।

करीब 3 बजे जब बस मनाली से खुलती है, तो सुबह करीब 5-6 बजे के बीच में अटल टनल से होती हुई हिमाचल के केलांग की हसीन वादियों में पहुंचती है। इसके बाद, केलांग से होती हुई यह बस करीब 8 बजे के आसपास लेह पहुंचती है।

लेह से दिल्ली वापस आने का समय

अगर आप लेह से दिल्ली उसी बस से वापस आना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि लेह से बस सुबह 5 बजे के आसपास खुलती है, जो केलांग होती हुई, मनाली, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से कश्मीरी गेट बस स्टैंड पहुंचती है। वापसी का किराया भी 1850 रुपये होता है।

इसे भी पढ़ें:ऋषिकेश से महज 113 किमी दूर स्थित यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं, गर्मी में ठंड का एहसास मिलेगा

ट्रिप में क्या देख सकते हैं?

delhi to leh ladakh bus

दिल्ली से लेह की ट्रिप में आप हिमालय की हसीन खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। इस ट्रिप में बर्फ से ढके ऊंचे ऊंचे पहाड़ से लेकर मनमोहक झील, वॉटरफॉल और कई लुभावने दृश्यों को देख सकते हैं। इसके अलावा, इस ट्रिप में दुनिया के सबसे ऊंचे रोड पर घूमने का शानदार मौका मिलता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,hrtc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP