herzindagi
delhi metro station new security checking rules for passengers

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से रोज करती हैं सफर तो नया सिक्योरिटी चेकिंग नियम जान लें, लंबी लाइन में नहीं लगना होगा अब आपको

मेट्रो में सिक्योरिटी चेकिंग यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए किया जाता है। क्योंकि, हर दिन मेट्रो में हजारों लोग एक साथ सफर करते हैं। ऑफिस टाइमिंग में भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है।
Editorial
Updated:- 2025-06-03, 17:01 IST

दिल्ली मेट्रो से हर साल लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में हर दिन भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि लोगों को मेट्रो में खड़े रहने की भी सीट नहीं मिलती। आज के समय में हालात ऐसे हो गए हैं कि केवल मेट्रो ही नहीं बल्कि मेट्रो के बाहर भी अब भीड़ देखने को मिलती है। लोग सिक्योरिटी चेकिंग के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगे रहते हैं। सिक्योरिटी चेकिंग और बैगेज चेकिंग में समय ज्यादा लगता है, इसलिए वहां भीड़ बढ़ती जाती है। लेकिन अब दिल्ली मेट्रो की तरफ से सिक्योरिटी चेकिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली मेट्रो के नए सिक्योरिटी चेकिंग नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दिल्ली मेट्रो का नया सिक्योरिटी चेकिंग नियम क्या है? (Delhi Metro Security Check New Rule)

 delhi metro station new security checking rules for passengers1

  • इस नियम से दिव्यांग, बुजुर्ग यात्रियों और गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। क्योंकि मेट्रो पर अब इन लोगों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे लोगों को मेट्रो स्टेशन के बाहर घंटों तक सिक्योरिटी चेकिंग के लिए नहीं खड़ा होना होगा। साथ ही उन्हें लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • ऐसे लोगों के लिए अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए हैं कि पहले प्राथमिकता के आधार पर उनकी सुरक्षा जांच की जाए, ताकि उन्हें लाइन में न लग पड़े।
  • इसके साथ ही मेट्रो के स्कैनर मशीनों पर व्हील चेयर के सहारे यात्रा करने वाले लोगों को भी अब जांच के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा। दृष्टिबाधित यात्रियों, बुजुर्गों और घायलों को प्राथमिकता देने के लिए जानकारी ली जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें-मेट्रो से सफर करते समय नहीं समझ आता है प्लेटफॉर्म नंबर, तो ये टिप्स करें फॉलो

नए सिक्योरिटी चेकिंग नियम से किसे होगा फायदा? (Benefits of Delhi Metro Security check New Rules)

delhi metro station new security checking rules for passengerss

इससे उन स्टेशन से यात्रियों को यात्रा करने में आराम मिलेगा, जहां भीड़ ज्यादा होती है। उदाहरण के लिए बोटेनिकल गार्डन, राजीव चौक, नई दिल्ली और सरोजनी नगर जैसी स्टेशनों पर हर यात्री को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। इसमें कई महिलाएं बच्चों को गोद में लिए परेशान हो रही होती हैं, तो वहीं कई महिलाएं गर्भवती होने की वजह से खड़े रहने में दिक्कत का सामना करती है। बुजुर्गों को भी अन्य यात्रियों की वजह से लाइन में लगना पड़ता है। कई स्टेशन पर इंटरचेंज भी मिल जाता है, इसमें उन्हें और परेशानी होती है। लेकिन इस नए सिक्योरिटी चेकिंग नियम के आने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-Delhi Metro: अब वन दिल्ली ऐप पर भी ऐसे खरीद सकते हैं मेट्रो टिकट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।