herzindagi
namma metro yellow line first train start in bengaluru know ticket price

नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का हुआ शुभारंभ, जानें स्टेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सब कुछ

बेंगलुरु में अभी तक केवल दो पर्पल लाइन और ग्रीन लाइन चल रही है। इन दोनों रूट्स में कुल 66 स्टेशन आते थे। लेकिन येलो लाइन आने के बाद आप इन रूट्स से यात्रा कर रहे लोग बेहद खुश हो गए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-13, 10:47 IST

जनवरी, 2025 से बेंगलुरु में नम्मा मेट्रो की येलो लाइन शुरू कर दी गई है। आर.वी. रोड को बोम्मासंद्र से जोड़ने वाली इस लाइन के आने के बाद लोगों को यात्रा करना और भी ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। अभी ये लाइन 18.82 किमी तक फैली है, जिसमें कुल 16 स्टेशन बनाए गए हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली घरेलू निर्मित ट्रेन का वर्चुअली शुभारंभ किया। लेकिन अभी भी इस रूट के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। येलो मेट्रो रूट में कौन-कौन सा स्टेशन पड़ेगा और इसका क्या किराया है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।

बेंगलुरू नम्मा मेट्रो के खुलने का समय

namma metro Yellow Line

मेट्रो से आप सुबह 5 बजे से यात्रा कर सकते हैं। मेट्रो लाइन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है। 11 बजे लास्ट मेट्रो होती है। हालांकि, अब बेंगलुरू मेट्रो लाइन के समय में बदलाव किया गया है। सोमवार से मेट्रो सुबह अब 45 मिनट पहले यानी 4:15 मिनट से ही चलाई जाएंगी। 13 जनवरी यानी आज से बेंगलुरु में मेट्रो हर सोमवार सुबह 4:15 बजे से अपनी सेवाएं शुरू कर देगी। बीएमआरसीएल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह जल्दी मेट्रो चलाई जाने की सुविधा केवल सोमवार को है। अन्य दिनों पर आपको सुबह पहली मेट्रो 5 बजे ही मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- बैंगलोर में पार्टनर के साथ बनाएं एक दिन का ट्रिप प्लान, घूमने के लिए अच्छी हैं ये जगहें

बेंगलुरू नम्मा मेट्रो की येलो लाइन के कुल 16 स्टेशन

 

यह विडियो भी देखें

  • आर.वी. रोड
  • रागीगुड्डा
  • जयदेव अस्पताल
  • बीटीएम लेआउट
  • सेंट्रल सिल्क बोर्ड
  • बोम्मनहल्ली
  • होंगासांद्रा
  • कुडलू गेट
  • सिन्गासांद्रा
  • होसा रोड
  • बेराटेना अग्रहारा
  • इलेक्ट्रॉनिक सिटी
  • कोन्नापना अग्रहारा
  • हस्कर रोड
  • हेब्बगोडी
  • बोम्मसंद्र

इसे भी पढ़ें- बेंगलुरु में बच्चों के साथ बनाएं एक दिन का ट्रिप प्लान, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह

नम्मा मेट्रो किराया

namma metro

इस मेट्रो से यात्रा करने वाले लोग ध्यान रखें कि इससे यात्रा करने पर न्यूनतम किराया 10 रुपये है और अधिकतम किराया 60 रुपये है। हालांकि अब किराए को बढ़ाए जाने की बात चल रही है। पिछले 8 सालों से किराया नहीं बढ़ाने की वजह से अब मेट्रो किराया में 40-45 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो बेंगलुरु में नम्मा मेट्रो का किराया बढ़ाने की बात चल रही है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।