herzindagi
how to get metro ticket without cash on vending machine

मेट्रो स्टेशन पर वेंडिंग मशीन से बिना कैश के टिकट निकालना है, तो इन हैक्स को करें फॉलो

वेंडिंग मशीन में कैश डालकर टिकट निकालना एक भारी काम लगता है। क्योंकि, मशीन गली-सड़ी नोट एक्सेप्ट नहीं करती। इसलिए लोग बार-बार नोट को ठीक करके मशीन में डालते हैं, लेकिन वह फिर से बाहर आ जाती है। जिससे टिकट बुक करने में परेशानी होती है। इसके अलावा मशीन में केवल 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये डालने का ही ऑप्शन मिलता है। ऐसे में लोगों का काफी समय टिकट निकालने में लग जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-16, 18:54 IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) यात्रियों को टिकट सुविधा के लिए अलग-अलग तरीके लेकर आती रहती हैं। इससे लोगों को टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता। साथ ही, उन्हें फोन में किसी तरह की ऐप भी डाउनलोड नहीं करनी पड़ती। आप मेट्रो स्टेशन पर जाकर वेंडिंग मशीन से टिकट खरीद सकते हैं। आपको दिल्ली-एनसीआर के हर मेट्रो स्टेशन पर 3 से 4 वेडिंग मशीनें देखने को मिल जाएंगी। इन वेडिंग मशीनों पर पहले कैश सिस्टम उपलब्ध था। अभी भी आप वेंडिंग मशीन में कैश डालकर टिकट ले सकते हैं, लेकिन इसमें समय ज्यादा जाता है। इसलिए, डीएमआरसी ने इसमें कैश लैस ऑप्शन भी ऐड कर दिया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप बिना कैश के टिकट कैसे निकाल सकते हैं।

मेट्रो स्टेशन पर वेंडिंग मशीन से बिना कैश के टिकट कैसे निकाले

how to get metro ticket without cash on vending machinesds

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वेंडिंग मशीन में भाषा का चयन करना है।
  • मशीन में नीचे की तरफ आपको हिंदी और अंग्रेजी, दो भाषाओं में से किसी एक के चयन का ऑप्शन मिलेगा।
  • भाषा चयन करने के बाद आप आपके सामने A से Z तक अल्फाबेट लिखे हुए नजर आएंगे।
  • इसमें आपको उस लोकेशन के पहले एल्फाबेट का चुनाव करना है, जहां आप जा रहे हैं।
  • उदाहरण के लिए अगर आप कश्मीरी गेट जाना चाहते हैं, तो आप K अल्फाबेट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप मशीन में राइट साइड में आपके सामने K से शुरू होने वाले अलग-अलग मेट्रो स्टेशन के नाम आ जाएंगे। इसमें आपको अपने स्टेशन के नाम पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने UPI और कैश पेमेंट का ऑप्शन नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इन रूट्स पर चलेगी बस 3 कोच वाली मेट्रो

how to get metro ticket without cash on vending machinesss

  • आप फोन से स्कैन करके UPI पेमेंट करना चाहते हैं, इसलिए आप UPI का ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद आपको टिकट नंबर का चुनाव करना है। अगर आप 2 लोग यात्रा कर रहे हैं, तो 2 नंबर पर सेलेक्ट करें। इसमें 1 से 6 टिकट नंबर का ऑप्शन आपको दिखेगा।
  • नंबर का चयन करने के बाद आप फोन में UPI ऐप खोलकर स्कैन कर लें और पेमेंट कर दें।
  • पेमेंट करने के बाद वेंडिंग मशीन में नीचे एक पेपर बाहर आ जाएगा, इसपर क्यूआर कोड दिखेगा। यही आपका मेट्रो टिकट है।
  • पहले मेट्रो टिकट के रूप में टोकन मिलता था, लेकिन अब इसे पेपर के रूप में कर दिया गया है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-Delhi Metro: अब वन दिल्ली ऐप पर भी ऐसे खरीद सकते हैं मेट्रो टिकट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।