Top water park in patna: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। अप्रैल के शुरूआती दिनों में ही देश के कई हिस्सों में तामपान 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है। अप्रैल महीने में ये हाल है, तो अभी जून और जुलाई तो बाकि ही है।
अप्रैल से जुलाई तक पड़ने वाली भीषण गर्मी से बचने का एक शानदार तरीका है, वाटर पार्क में मस्ती और धमाल करना। वाटर पार्क में मस्ती और धमाल करने के अलावा हीट को बीट करने का भी कार्य आसानी से किया जा सकता है।
अगर आप भी पटना और इस शहर के आसपास रहते हैं, तो हम आपको कुछ शानदार वाटर पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम खर्च में हीट को बीट कर सकते हैं।
बिहार की राजधानी में पटना में स्थित सबसे फेमस और चर्चित वाटर पार्क का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले छापक वाटर पार्क का नाम जरूर शामिल रहता है। यह करीब 20 एकड़ में फैला हुआ शानदार पार्क है।
गर्मी में मौसम में छपाक वॉटर पार्क में हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं। वीकेंड में कुछ अधिक संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां आप वाटर स्लाइड, साइक्लोन राइड और रेन डांस फ्लोर जैसी कई मजेदार राइड्स एन्जॉय कर सकते हैं। हालांकि, इस वाटर पार्क का टिकट आपके थोड़ा अधिक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन टॉप वाटर पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें
हंगामा वर्ल्ड पटना के उन वाटर पार्क में से एक है, जहां काफी लोग मस्ती और धमाल करने के लिए पहुंचते हैं। करीब 15 एकड़ में फैले इस शानदार वाटर पार्क को साल 2014 में खोला गया था। यह काफी सस्ता वाटर पार्क भी है।
यह विडियो भी देखें
हंगामा वर्ल्ड जिस तरह शानदार मेहमान नवाजी के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह शानदार वाटर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। यहां आप स्लाइड रेन, डांस फ्लोर, वेब जोन, वॉटर फॉल डांस, पूल, झूला और रोलर कोस्टर की सवारी जैसी एक्टिविटी को एन्जॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को फॉलो करते हुए बच्चों के साथ वाटरपार्क में जमकर करें मस्ती
पटना और पटना के आसपास स्थित सबसे पुराने और फेमस वाटर पार्क का नाम लिया जाता है, तो फंटासिया वॉटर पार्क टॉप लिस्ट में रहता है। यहां एक साथ दर्जन से भी अधिक वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां बच्चों के लिए अलग से वाटर पार्क बनाया गया है। (पटना में घूमने की बेस्ट जगहें)
फंटासिया वॉटर पार्क साहसिक वाटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है। जी हां, यहां आप स्लाइड रेन, वेब जोन, डांस फ्लोर, वॉटर फॉल डांस, पूल, झूला, रोलर कोस्टर, वाटर स्लाइड और साइक्लोन राइड जैसी तमाम वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@chhapaakwaterpark.com, hungama.world
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।