herzindagi
chapora to corjuem 3 famous forts in goa

गोवा जा रहे लोग अगर नहीं देखने गए ये 3 प्रसिद्ध किले, तो आपका घूमना है अधूरा

प्राचीन इमारतें, किले हमारे देश के महान इतिहास का प्रमाण देती हैं। ये भव्य निर्माण और इनकी सुंदर शिल्पकला आज भी लोगों को आश्चर्यचकित करती हैं। इन किलों को देखकर आप भी यह कहेंगे कि हमारे पूर्वजों ने मजबूत किला बनाने के लिए जिस तरह का अनुसरण किया, उनका इंजीनियरिंग कौशल वाकई आश्चर्यजनक है।
Editorial
Updated:- 2025-01-01, 11:30 IST

गोवा घूमने जाने वाले लोग यहां के बीच पर घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो बीच घूमकर वापस चले जाते हैं। लेकिन गोवा में कुछ ऐसे किले हैं, जिसका नजारा देखे बिना अगर आप वापस चले गए, तो आपको अफसोस होगा। इन किले की खूबसूरती और इतिहास अनोखा है। इतिहास प्रेमियों के लिए तो यह जगह जन्नत है। लेकिन जो लोग गोवा में बीच घूमकर बोर हो गए हैं, तो उन्हें यह जगह ज्यादा पसंद आएगी।

रीस मैगोस किला

chapora to corjuem 3 famous forts in goa

गोवा राज्य की राजधानी पणजी से यह किला लगभग 8 किमी की दूरी पर स्थित है। किला रईस मैगोस नाम के एक गांव में बना हुआ है, जो चारों तरफ हरे भरे वातावरण बीच के नजारे के साथ नजर आता है। ईस मैगोस तक जाने वाली सड़क अच्छी है। इसलिए यहां पहुंचने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। यहां तक पहुंचने में आपको रास्ते में मंडोवी नदी का दृश्य और नारियल के पेड़ों की कतार के खूबसूरत नजारों से होकर गुजरने का मौका मिलेगा। यह जगह अपने किले के साथ-साथ रईस मैगोस चर्च के लिए भी फेमस है। ऐतिहासिक दृष्टि से यह किला पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है। यह गोवा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- Christmas 2025: भारत की ये जगहें क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए हैं मशहूर, आप भी पहुंच जाएं

चपोरा किला

chapora to corjuem famous forts in goa

इस किले का का नाम चपोरा नदी के नाम पर रखा गया है। यह किला चपोरा नदी पर स्थित है। माना जाता है कि इस किले का निर्माण मुस्लिम शासक आदिल शाह द्वारा किया गया था। इस जगह को पहले शाहपुर के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर चापोरा रख दिया गया था। यह किला उत्तरी गोवा का सबसे खास माना जाता है। इस किले से सनसेट का नजारा भी बेहद सुंदर दिखता है। यह हर दिन लोग सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए पहुंचते थे। यह गोवा के फेमस किलों में से एक माना जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Waterfalls In Goa: गोवा में इन टॉप वॉटरफॉल को नहीं देखा, तो आपका घूमना अधूरा है

सिंक्वेरियम का गढ़

यह किला भी गोवा की राजधानी पणजी के पास स्थित है। किले तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 18 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। इस किले के पास समुद्र तट 2 भागों में बंटा हुआ है। वैसे तो यह किला यूरोप से माल के आयात और निर्यात के लिए प्रयोग में लाया जाता था। यहां से आपको अरब सागर का जादुई नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप गोवा में समुद्र के नजारे को ऊंचाई से देखना चाहते हैं और भीड़ भाड़ से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो इन किलों पर जाने का प्लान बना लें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।