चैत्र नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो गया है। 9 दिनों के इस पर्व में हर कोई मंदिर दर्शन का प्लान बना रहा है। अगर आप भी अपने पूरे परिवार के साथ लखनऊ में माता के दर्शन के लिए कहीं जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फेमस मंदिरों के बारे में जिनका इतिहास कई वर्षों पुराना है।
बड़ी काली माता मंदिर
लखनऊ के चौक इलाके में स्थित बड़ी काली माता का इतिहास 2000 साल से भी पुराना बताया जाता है। इस चैत्र नवरात्रि पर आपको इस माता के इस मंदिर में दर्शन पर जाने का प्लान बनाना चाहिए। लखनऊ के फेमस मेंदिर में हर नवरात्रों में कई किलोमीटर तक लंबी लाइन लगती है। नवरात्रि के समय मंदिर सुबह 4:30 बजे खुल जाता है और रात 12:00 बजे तक भक्तों के लिए लगातार खुला रहता है। यहां
चंद्रिका देवी मंदिर, लखनऊ
View this post on Instagram
लखनऊ में अगर आप किसी से माता के सबसे फेमस मंदिर के बारे में पूछेंगे, तो लोग आपको चंद्रिका देवी मंदिर का पता बताएंगे। इस मंदिर को माही सागर तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है। यह सभी हिंदू भक्तों के लिए सबसे खास तीर्थ स्थान है।
गोमती नदी के तट पर स्थित इस मंदिर के बारे में आप स्कंद पुराण और कूर्म पुराण जैसी धार्मिक पुस्तकों में भी पढ़ सकते हैं। चंद्रिका देवी मंदिर का इतिहास 300 वर्ष से भी अधिक पुराना माना जाता है। यहां आपको भोले बाबा की एक विशाल मूर्ति भी देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-सीता जी को मुंह दिखाई में मिला था ये महल, आप भी देखने जाएं
काली बाड़ी मंदिर
लखनऊ के कैसरबाग में स्थित इस मंदिर की स्थापना 155 साल पहले की गई थी। इस मंदिर में पहले जीवित बलि की प्रथा का चलन था। लेकिन अब यहां ऐसा नहीं होगा। महानवमी पर यहां परंपरागत रूप से हवन पूजन होता है।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में 250 साल पुराना है माता का ये मंदिर, आप भी बनाएं दर्शन का प्लान
शीतला देवी मंदिर
View this post on Instagram
लखनऊ के मेहदीगंज में स्थित इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। नवरात्रि के समय यहां भारी भीड़ होी है। इस मंदिर को नए शादीशुदा जोड़ा के लिए अच्छा माना जाता है।
संकटा माता मंदिर
माना जाता है कि जो भी इस मंदिर में दर्शन के लिए आता है, उनके सभी दुख-दर्द और संकट दूर हो जाते हैं। माता उनके सारे संकट दूर कर देती है। नवरात्रि में यहां सुबह-शाम मेले जैसा माहौल होता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- up32.lucknowale_Insta, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों