राजीव चौक और इंडिया गेट को दिल्ली का दिल कहा जाता है क्योंकि इन दोनों ही जगहों पर हर दिन लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
गौरतलब है कि इंडिया गेट के आसपास Central Vista के तहत नवीनीकरण किया जा रहा था। अब इस जगह का नवीनीकरणलगभग पूरा हो चुका और बहुत जल्द यहां सैलानी भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
आइए इस लेख में जानते हैं कि इंडिया गेट के आसपास नवीनीकरण होने के बाद अब सैलानियों के लिए क्या-क्या खास है और कब घूमने के लिए जा सकते हैं।
नवीनीकरण से पहले आप इंडिया गेट घूमने के लिए गए होंगे तो सुभाष चंद्र बोस जी का स्मारक नहीं देखा होगा लेकिन, अब आपको यहां उनकी प्रतिमा देखने को मिलेगी। इंडिया गेट के ठीक सामने लगभग 28 फीट ऊंची स्मारक का निर्माण किया गया है। इस स्मारक का निर्माण जेट ब्लैक ग्रेनाइट से किया गया है।
जी हां, ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया गेट के आसपास हर राज्य का फ़ूड स्टॉल्स भी खोला जाएगा। ऐसे में यहां घूमने के साथ-साथ अपने राज्य या अन्य राज्य का भी लोकप्रिय व्यंजन का स्वाद चख सकते हैं।
जी हां, नवीनीकरण से पहले जब आप इंडिया गेट घूमने के लिए गए होंगे तो आप यहां आइसक्रीम का स्वाद ज़रूर चखा होगा लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब यह कहा जा रहा है कि यहां आइसक्रीम स्टॉल नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें:Central Vista: जानिए इस प्रोजेक्ट के बारे में सब कुछ, आखिर क्यों प्रधान मंत्री मोदी के लिए है ये खास
अगर आप वीकेंड में इंडिया गेट घूमने के लिए जा रहे हैं तो फिर आपको कार या बाइक पार्किंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। कहा जा रहा है कि Central Vista के तहत पार्किंग के लिए अलग से अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण किया गया है।
आपको बता दें कि इस इलाके में आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। इस जगह को खूबसूरत बनाने के लिए इंडिया गेट के आसपास लगभग 200 सौ से अधिक नए पेड़ लगाए गए हैं।(लाल किले में खुला है यह रेस्टोरेंट)
Central Vista के तहत पौधों को पानी देने के लिए आधुनिक सिंचाई की व्यवस्था की गई है। घर से लेकर पौधों की सिंचाई अब कोई व्यक्ति नहीं बल्कि मशीनों द्वारा की जाएगी। पौधे के आसपास लाइट्स की भी व्यवस्था की गई है।
Delhi's Central Vista Avenue wears an all-new look as it is set to open for the people pic.twitter.com/IXhhlK21G4
— ANI (@ANI) September 5, 2022
जी हां, Central Vista के तहत इंडिया गेट को आसपास आपको लाइट्स का नज़ारा देखने को मिलेगा। ऐसे कहा जा रहा है कि सड़क किनारे के साथ-साथ आसपास की जगहों पर लाइट्स लगाने का भी काम किया गया है।
इसे भी पढ़ें:ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, आप भी जानें
जी हां, एक छोर से दुसरे छोर तक घूमने के लिए आपको पैदल चलने की ज़रूरत नहीं है बल्कि घूमने के लिए मेट्रो बस सर्विस की व्यवस्था की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@twitter)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।