पति के साथ की ‘ग्रीस’ की सैर, तुलसी कुमार को पसंद आई ग्रीस की ये जगहें

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-09, 12:06 IST

बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार से जानिए यूरोप की उस जगह के बारे में जहां पर सिर्फ नीला आसमान और पानी है, खूबसूरत आर्ट गैलेरी है और कलरफुल मार्केट भी हैं। 

tulsi kumar bollywood singer main
tulsi kumar bollywood singer main

बॉलीवुड फ़िल्म नूर का गाना गुलाबी आंखें फिल्म एयरलिफ्ट का गाना तू सोच ना सके और रॉय फिल्म का गाना तू है के नहीं को गाने वाली बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार हाल ही में अपने पति रितेश रल्हान के साथ खूबसूरत ग्रीस की सैर करके आई हैं। तुलसी को ग्रीस इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी इस ट्रिप को दो दिन और बढ़ा लिया था।

इस ट्रिप के बारे में बात करते हुए तुलसी कहती हैं कि यह बेहद खूबसूरत शहर है और मेरे पति जो ट्रेवलिंग इतना पसंद नहीं करते, उन्हें भी ग्रीस बहुत पसंद आया। तुलसी ने बताया कि वैसे तो ये जगह पूरी तरह से अच्छी है और किसी सपने जैसी है मगर कुछ जगहों ने तो मेरा दिल ही जीत लिया है। आइये जानते हैं तुलसी की इस ट्रिप की कहानी-

tulsi kumar husband holiday

Image Courtesy: @tulsikumar15/Instagram

तुलसी बताती हैं कि ग्रीस के नॉर्थ साइड में एक Thessaloniki नाम का एक बहुत बड़ा शहर है। नीला आसमानी पानी, कलरफुल फ़ूड मार्केट, म्यूजियम और यहाँ बहुत सी आर्ट गैलरी भी है। यहाँ की नाइट लाइफ भी बहुत अमेज़िंग है, किसी छोटे से रेस्तरां में जावा या फाइव स्टार होटल में... रात को यह शहर अपने रंग में होता है। यहाँ खाना बहुत अच्छा मिलता है और यहाँ के लोग ड्रिंक्स के साथ भी बहुत सारे एक्सपेरिमेंट करते हैं।

तुलसी ने ग्रीस की सबसे खूबसूरत चीज़ के बारे में भी बात की और यह है ‘व्हाइट हाउस’! तुलसी कहती हैं कि यहाँ हर जगह व्हाइट कलर के घर होते हैं। व्हाइट और ब्लू कलर के इन रंगों को हर कोई फॉलो करता है। यह दूर से जितना सुंदर दिखाई देता है, यह पास से भी उतनी ही अच्छी फीलिंग देता है। नीला आसमान और सबकुछ ब्लू एंड व्हाइट... आपको एक अलग ही फ्रेशनेस और शांति महसूस होगी।

tulsi kumar husband holiday

Image Courtesy: @tulsikumar15/Instagram

तुलसी कहती हैं कि यहाँ मैंने बहुत सारे आयलैंड देखे हैं और ये सभी बहुत खूबसूरत हैं। Geek, Paros, Naxos, Paxi जैसे आयलैंड आपको अपनी दुनिया से बहुत दूर ले जाते हैं। मेरे पति को बीच और आयलैंड्स बहुत पसंद हैं और हमें यहाँ एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बीताया। आयलैंड पर रहकर सनसेट देखना बहुत ही अलग अनुभव था जिसे मैं ज़िन्दगी भर याद रखूंगी।

तुलसी ने हमें बताया कि वो अब इटली और कैप्टाउन जाना चाहती हैं और भारत में वो अब तक मनाली और केरल नहीं गई हैं इसलिए, ये दो जगहें भी उनकी बकेट लिस्ट का हिस्सा हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP