बॉलीवुड में वेजीटेरियन एक्ट्रेसेस के ग्रुप में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है। अनुष्का को नॉनवेज छोड़े वैसे तो 3 वर्ष हो चुके हैं मगर हालही में अनुष्का पेटा इंडिया संस्था की सदस्य बनी हैं। अनुष्का ने यह खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘शाकहारी बनना मेरे सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक है।’ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, ‘मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं।’ दरअसल अनुष्का पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) के एक नए अभियान से जुड़ी हैं।
अपनी पोस्ट में अनुष्का ने लिखा है कि, ‘जब से मैं शाकाहारी बनी हूं तब से मेरे अंदर ज्यादा एनर्जी आ गई है, मैं अधिक स्वस्थ महसूस करती हूं और ज्यादा खुश रहती हूं। यह सोच कर मुझे खुशी होती है कि मेरे भोजन के लिए किसी जानवर को तकलीफ नहीं होगी।’ वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो पहले नॉन वेजीटेरियन थीं मगर आज वे शाकाहारी हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस नॉनवेजीटेरियन से वेजीटेरियन बन चुकी है।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट भी कभी नॉनवेजीटेरियन थीं। मगर वर्ष 2015 में आलिया ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया। इतना ही नहीं आलिया ने पेटा संस्था भी ज्वॉइन कर ली। उस वक्त आलिया के साथ एक्टर राजकुमार रॉव भी पेटा का हिस्सा बने थे। नॉनवेज छोड़ने को लेकर जब आलिया से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि यह उनके लिए कितना आसान था। तब उन्होनें जवाब दिया, ‘आसान तो नहीं था मगर जब से छोड़ा तब से हल्का, खुश और कूल फील करती हूं।’
फैशनीस्टा सोनम कपूर इंडस्ट्री में अपने स्टाइलिश पहनावे के लिए फेमस हैं वहीं फूड डाइट के लिए भी सोनम आदर्श हैं। एक समय पर सोनम नॉनवेजीटेरियन हुआ करती थीं मगर वर्ष 2017 में सोनम ने नॉनवेज खाना छोड़दिया। जब उनसे इसका रीजन पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘जब वेज फूड से ही हमें सारे पोषण मिल रहे हैं तो हम किसी जानवर को मार कर क्यों खाएं।’
श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन भी वेजीटेरियन हैं। इतना ही नहीं जैकलीन का मुंबई में रेस्टोरेंट भी है, जहां वेज खाना ही परोसा जाता है। जैकलीन नॉनवेज तो खाती ही नहीं हैं साथ ही वह डेयरी प्रोडक्ट्स लेने से भी परहेज करती हैं। वह खुद तो वेजीटेरियन हैं ही साथ ही वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी नॉनवेज छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं।
वर्ष 2013 तक कंगना नॉनवेजीटेरियन थी मगर बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने 2013 में वेजीटेरियन होने का फैसला लिया। इसके बाद कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे तो पता भी नहीं था कि डेयरी प्रोडक्ट्स का इनटेक करने से मुझे एसीडिटी हो रही थी।’ इतना ही नहीं कंगना ने वेज फूड के अच्छे विकल्प के लिए खुद ही साउथ इंडियन फूड बनाना सीखा। कंगना ज्यादातर खाना कोकोनट मिल्क में पका हुआ खाती हैं। वह इस बात को भी स्वीकार करती हैं कि जब से उन्होंने नॉनवेज खाना छोड़ा वह बेहद शांत रहने लगी हैं।
ज्यादा वेट होने के कारण सोनाक्षी ने भी नॉनवेज खाना छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होनें काफी वेट रिड्यूस किया। एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने कहा था कि नॉनवेज छोड़ने के बाद उनके मेटाबॉलिज्म में काफी सुधार हुआ है। इतना ही नहीं नॉनवेज छोड़ने के बाद से सोनाक्षी को जानवरों से खास लगाव भी हो गया है और वह हर किसी को वेजीटेरियन होने की सलाह देती नजर आती हैं।
रिचा चड्ढा अपने बोल्ड अंदाज के लिए इंडस्ट्री में पहचानी जाती हैं। अपने इसी अंदाज को वह अपने निजी जीवन में भी अपनाती हैं। इसलिए वर्ष 2014 में रिचा ने अपने डाइट प्लान में बड़ा बदलाव किया और नॉनवेज से वह वेजीटेरियन हो गईं। एक इंटरव्यू के दौरान रिचा ने कहा, ‘जानवर हमारे फ्रेंड होते हैं फूड नहीं।’ फिलहाल रिचा भी पेटा के एक कैंपेन से जुड़ी रह चुकी हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।